इन तरीकों की मदद से करें मकड़ी के जाले की सफाई, होगी आसानी

By: Priyanka Mon, 25 May 2020 3:37:59

इन तरीकों की मदद से करें मकड़ी के जाले की सफाई, होगी आसानी

घर की सफाई करते समय सबसे परेशानी होती है दीवार के कोनों या इस्‍तेमाल न होने वाली चीजों पर लगे मकड़ी के जाले। ये बहुत अच्छी तरह सजाए गए घर की शान भी खराब कर देते हैं।कई लोगों को तो मकड़ी के जाले हटाने में बहुत डर लगता है। लेकिन कुछ तरीकों की मदद से ये आसानी से हटाए जा सकते हैं।जानें जाले हटाने के ऐसे ही कुछ आसान टिप्स।

spider webs,tips to get rid of spider webs,spider in house,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, घर पर लगे मकड़ी के जाले साफ़ करें ऐसे

सबसे पहले मकड़ी को हटाए

सबसे पहले मकड़ी को हटाए और फिर उसके जाले को साफ करें। अगर आप मकड़ी को नहीं हटाएंगे तो मकड़ी किसी और जगह अपना जाला बनाने लगेगी। इसके लिए सबसे जरूरी है कि उस पर आप कीटनाशक दवाई डाल दें। जिससे मकड़ी मर जाएगी फिर वह जाला नहीं बना पाएगी।

पीपरमिंट का तेल

मकड़ियां पीपरमिंट से सख्त नफरत करती हैं। इसका उपयोग स्पाइडर को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए तीन कप पानी स्प्रे बोतल में भर लें। इसमें एक चम्मच बर्तन धोने का लिक्विड मिला दें , इससे स्प्रे सब जगह अच्छे से हो जाता है। इसमें एक चम्मच पीपरमिंट का तेल मिला लें। बोतल को हिला कर इन्हे मिला लें। इसे मकड़ी वाली जगह स्प्रे कर दें। कुछ दिन लगातार दिन में एक बार स्प्रे कर दें। स्पाइडर से मुक्ति मिल जाएगी।

spider webs,tips to get rid of spider webs,spider in house,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, घर पर लगे मकड़ी के जाले साफ़ करें ऐसे

पिपरमिंट के तेल में भीगी रुई दरवाजे और खिड़की के पास रखने से भी मकड़ी का आना बंद हो जाता है। पुदीना का पौधा जहॉं होता है वहां भी मकड़ी नहीं आती। अतः हो सके तो छोटे गमले में पुदीना के पौधे लगाकर रखें। आस पास स्पाइडर नहीं आएगी।

वेस्‍ट पेपर का करें इस्‍तेमाल

अगर जाल के अंदर मकड़ी है और आप उसे हटा नहीं पा रहे हैं तो इसे जल्दी से पेपर में लपेट कर फेंक दें। ऐसा करते समय दस्‍ताने पहन सकते हैं।वेस्‍ट पेपर का करें इस्‍तेमालअगर जाल के अंदर मकड़ी है और आप उसे हटा नहीं पा रहे हैं तो इसे जल्दी से पेपर में लपेट कर फेंक दें। ऐसा करते समय दस्‍ताने पहन सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com