घर की सफाई करने के 5 घरेलु तरीके

By: Pranjal Tue, 14 Mar 2017 1:22:15

घर की सफाई करने के 5 घरेलु तरीके

घर को साफ रखने के लिए कई बार महंगे क्लीनर पर पैसा लगा कर भी कोई फायदा नही होता है। बार बार वही धूल घर को गन्दा कर देती है। जिससे घर की सुंदरता फीकी पड़ने लगती है।  घर को रोज़ रोज़ मशीनों की सहायता से साफ़ करने से मिटटी धूल साफ़ हो जाए पर ये बिजली की खपत को भी अधिक बड़ा देती है जो हर किसी परिवार के लिए सुविधाजनक नही होता है। कम  ख़र्च में साफ़ घर को बनाये रखने की लिए आइये कुछ खास घरेलु टिप्स अपना सकते है। जिससे घर खूबसूरत दिखने के साथ साथ बेहत आकर्षित भी नज़र आयेगा।

1. घर में मौजूद टॉयलेट को साफ़ रखना  बेहत जरुरी होता है। टॉयलेट से आ रही बदबू पूरे घर को गंधित कर देती है।  जिससे कोई भी व्यक्ति घर में आना पसन्द नही करता है। इस बदबू और टॉयलेट को क्लीन करने के लिए सबसे आसान तरीका है, सोडा युक्त कोल्ड ड्रिंक्स का इस्तेमाल।  यह कोल्ड ड्रिंक टॉयलेट को क्लीनर करने के रूप में इस्तमाल की जा सकती  है ।

2. स्टील के बर्तनों के अलावा घर के वह  सामान जो स्टील के बने होते है जैसे नल, दरवाजे का लौक, हैंडल आदि की सफाई के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड कपड़ों के जिद्दी दाग से लेकर स्टील के सामान को  साफ करने में मददगार होता है। 

household,5 ways to keep house clean,how to keep your house clean,ways to keep house clean,5 tips for beautiful house

3. बर्तन साफ करने के लिए अगर साबुन खत्म हो जाए तो नमक से भी बर्तन अच्छे साफ हो सकते है। नमक से बर्तन स्क्रब आसानी से किये जा सकते है। 

4. घर की पुरानी चीजों, कपड़ों पर जिद्दी दाग या जंग के निशान को दूर करने के लिए वेनेगर, बेकिंग सोडा और नींबू का घोल बेहद कारगर होता  है। इतना ही नहीं, बाथरूम की दीवारों की सफाई के लिए वेनेगर में बेकिंग सोडा का घोल मिलाकर साफ़ करने दाग चले जाते है। 

5.  बाथरूम में मार्बल गन्दा होने पर एक लीटर पानी में  2 चम्मच ब्लीच या अमोनिया मिलाकर सफाई करने से गन्दगी साफ़ हो जाती है और बाथरूम लगता है। यदि टाइल्स पर गन्दकी अधिक हो तो इसे 5 मिनट लगा रहने दें फिर नर्म ब्रश से घिस कर धो देले । मार्बल जॉइंट पर टूथ ब्रश से घिस कर सफाई कर लेनी चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com