कही आप भी तो नहीं करते मोबाइल चार्ज करते समय ये 5 गलतियां

By: Kratika Tue, 23 June 2020 4:12:03

कही आप भी तो नहीं करते मोबाइल चार्ज करते समय ये 5  गलतियां

आज के दौर में मोबाइल हर किसी के लिए एक बहुत ही जरूरी साधन बन चुका है। यदि मोबाइल न हो तो आप खुद को दुनिया से कटा हुआ महसूस करने लगते हैं। इसलिए मोबाइल का हर वक्‍त चार्ज रहना बहुत जरूरी होता है। मगर, मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी कुछ गलतियां हैं, जिन पर आमतौर पर लोग ध्‍यान नहीं देते हैं। इन ग‍लतियों को यदि आप बार-बार दोहराते हैं तो आपका मोबाइल खराब भी हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी कुछ गलतियों के बारे में बताते हैं, जिन पर यदि आप ध्‍यान दें तो आपके मोबाइल की लाइफ बढ़ सकती हैं।

mistakes made while charging mobile,mobile charging tips,things to keep in mind while charging mobile,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, मोबाइल चार्जिंग टिप्स, मोबाइल चार्ज करते समय ना करे ये 5  गलतियां

- मोबाइल फोन से जुड़ी सबसे आम गलती है की लोग अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए किसी भी चार्जर का प्रयोग कर लेते हैं। मगर, ऐसा करने से आपके मोबाइल की बैटरी बहुत ज्‍यादा गरम हो जाएगी। इससे आपके मोबाइल की लाइफ कम होती है। बेस्‍ट है कि आप मोबाइल के साथ मिले चार्जर से ही उसे चार्ज करें।

- मोबाइल को हर वक्‍त 100% चार्ज रखने की भूल मत करें। आपको बता दें कि इससे आपके मोबाइल की बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि कभी भी मोबाइल की चार्जिंग को 0% न होने दें। यह स्थिति भी आपके मोबाइल की बैटरी की लाइफ को कम करती है।

-ज़्यदातर लोग रात में सोने से पहले मोबाइल को चार्जिंग पर लगा देते हैं और फिर उसे रात भर के लिए लगा छोड़ देते हैं। मोबाइल को चार्ज करने का यह सही तरीका नहीं है। इससे फिजूल की बिजली तो खर्च होती ही है साथ ही इतने लंबे समय के लिए चार्जिंग पर लगाने से मोबाइल की बैटरी भी बहुत अधिक गरम हो जाती है।

mistakes made while charging mobile,mobile charging tips,things to keep in mind while charging mobile,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, मोबाइल चार्जिंग टिप्स, मोबाइल चार्ज करते समय ना करे ये 5  गलतियां

- अधिकतर लोग मोबाइल की बैटरी 0% होने तक उसे यूज करते रहते हैं,जो की बहुत गलत है। मगर, उससे भी ज्‍यादा गलत बात है, चार्जिंग के दौरान मोबाइल को यूज करना। कई लोग तो चार्जिंग पर मोबाइल को लगा कर बात भी करते हैं। इससे मोबाइल की बैटरी ओवरहीटेड हो जाती है। यह स्थिति मोबाइल को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ आपको भी हानि पहुंचा सकती है, इसलिए ऐसा करने से बचें।

- आजकल डिजाइनर मोबाइल केस लगभग हर किसी के मोबाइल में देखे जा सकते हैं। बेशक यह मोबाइल की खूबसूरती को बढ़ाते हैं मगर, जब आप मोबाइल चार्ज करते हैं तो इन्‍हें हटाना न भूलें। यदि आप मोबाइल को केस लगा कर चार्ज करेंगे तो इससे बैटरी और मोबाइल के अंदर के कॉम्‍पोनेंट्स ज्‍यादा गरम हो जाएंगे इससे आपके मोबाइल को नुकसान पहुंच सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com