वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाएगी ये रोमांटिक जगहें, यादगार बनेगा आपका दिन

By: Anuj Tue, 28 Jan 2020 4:55:52

वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाएगी ये रोमांटिक जगहें, यादगार बनेगा आपका दिन

वैलेंटाइन वीक हर प्यार करने के लिए खास होता है। इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं। कोई रोमांटिक डेट प्लान करता है तो कोई पार्टनर को गिफ्ट देता है। यूं तो प्यार को जाहिर किसी भी दिन किया जा सकता है, लेकिन वैलेंटाइन डे की बात ही निराली होती है। वलेंटाइन वीक के दौरान आप जहां भी नजरें फैलायेंगे आपको सब कुछ प्यार में रंगा हुआ नजर आएगा।वैलेंटाइन डे आने वाला है। ऐसे में अगर आप 14 फरवरी को अपने पार्टनर के संग यादगार वक्त बीताना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट रोमांटिक जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आपकी डेट यादगार होगी।

valentines day,places to visit on valentines day,holidays,travel,tourism,romantic places to visit on valentines day,14 february ,वैलेंटाइन्स डे,  रोमांटिक जगह, वैलेंटाइन डे मनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ जाएँ इन रोमांटिक जगहों पर

लैंसडाउन

हवाओं में प्यार और खूबसूरत प्राकृतिक नजारों से भरपूर अगर कोई जगह है तो वो है लैंसडाउन। उत्तराखंड में बसी ये जगह बेहद शांत और खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है। यहां मनमोहक खूबसूरती आपका मन मोह लेंगी और आपके साथी का दिल जीत लेंगी। अब तक जो बात उन्होंने अपने दिल में छिपा रखी थी, वो आपसे कह देंगे।


valentines day,places to visit on valentines day,holidays,travel,tourism,romantic places to visit on valentines day,14 february ,वैलेंटाइन्स डे,  रोमांटिक जगह, वैलेंटाइन डे मनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ जाएँ इन रोमांटिक जगहों पर

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस

अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जाने के लिए गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस परफेक्ट प्लेस है। यह यह महरौली और साकेत के बीच में पड़ता है। यहां कई सारे गार्डन हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ ग्रीनरी का मजा लेते हुए एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां स्थित रेस्टोरेंट में आप टेस्टी खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यह प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे उपयुक्त जगह है

valentines day,places to visit on valentines day,holidays,travel,tourism,romantic places to visit on valentines day,14 february ,वैलेंटाइन्स डे,  रोमांटिक जगह, वैलेंटाइन डे मनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ जाएँ इन रोमांटिक जगहों पर

कुमारकोम, केरल

केरल का कुमारकोम वेम्बानंद झील के किनारे बसा है। यहां की शांति और खूबसूरती आपके दिल में बसने लायक है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ बैकवॉटर क्रूज़ का आनंद ले सकते हैं। यहां आप बोट रेस, बैकवॉटर हाउसबोट क्रूज़, फिशिंग और अन्य चीजों को मजा ले सकते हैं। चाहो तो आप बोट पर खड़े होकर टाइटैनिक स्टाइल में भी रोमांस का मजा ले सकते हैं। कुमारकोम भले ही छोटा शहर है, लेकिन यहां की नैचरल ब्यूटी आपके रोम-रोम में बस जाए। यहां आप चाहें तो अपने लिए प्राइवेट बोट भी बुक कर सकते हैं।

valentines day,places to visit on valentines day,holidays,travel,tourism,romantic places to visit on valentines day,14 february ,वैलेंटाइन्स डे,  रोमांटिक जगह, वैलेंटाइन डे मनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ जाएँ इन रोमांटिक जगहों पर

ताजमहल,आगरा

भारत में किसी बादशाह ने अपने प्यार के लिए एक ऐसा मकबरा बना दिया जिसे लोग अज भी सचे प्यार की निशानी मानते हैं। आगरा में है भारत का सबसे रोमांटिक ईमारत जिसे हम ताजमहल कहते हैं। वैलेंटाइन डे तब पड़ता है जब मौसम थोडा ठंडा रहता है। ऐसे मौसम में ताज के सामने अपने प्यार का इजहार करना अपने आप में ही खास पल होगा। अपने वैलेंटाइन डे को बेहद खास बनाने के लिए जरुर जाएँ इस जगह।

valentines day,places to visit on valentines day,holidays,travel,tourism,romantic places to visit on valentines day,14 february ,वैलेंटाइन्स डे,  रोमांटिक जगह, वैलेंटाइन डे मनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ जाएँ इन रोमांटिक जगहों पर

हैवलॉक आइलैंड

अंडमान के हैवलॉक आइलैंड की तो बात की कुछ और है। टूरिस्टों के बीच पॉप्युलर डेस्टिनेशन्स में से एक हैवलॉक आइलैंड पर भी आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं। यह एक ऐसी जगह है जो स्पेशली कपल्स के लिए ही बनी है और इसीलिए वैलेंटाइन वीक के दौरान यहां जाने वाले कपल्स की संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। चाहे हनीमून हो या फिर कैजुअल रोमांटिक ट्रिप, हैवलॉक आइलैंड प्रेमियों की पसंद है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com