ट्रेवलिंग के लिए बेस्ट है यूरोप की ये जगहें, नहीं करेगा वापस आने का दिल
By: Priyanka Thu, 06 Feb 2020 5:05:49
यूरोप का नाम लेते ही अक्सर मन में पेरिस या लदंन का ख्याल आता है लेकिन इसके अलावा भी यहां घूमने के लिए बहुत-सी बेहतरीन जगह है। हालांकि इन दिलचस्प जगहों के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। रोप दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां पर हर साल लगभग पूरी दुनिया से लोग भारी तादाद में घूमने के लिए आते हैं। यूरोप बहुत सी ऐसी जगहों के लिए मशहूर है जो अपनी खासीयत के लिए जानी जाती हैं। आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको यूरोप के कुछ ऐसी शहरों के बारें में बताते हैं , जो ट्रैवलिंग के लिए बिल्कुल बेस्ट हैं। एक बार इन शहरों में घूमने के बाद आपका मन कहीं और जाने को नहीं करेगा।
हंगरी का संसद भवन
हंगरी में घूमने के लिए हर साल कई टूरिस्ट आते हैं। अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं तो संसद भवन देखना ना भूलें। हंगरी की इस सबसे बड़ी इमारत को 'पार्लियामेंट ऑफ ब्यूडापेस्ट' भी कहा जाता है। बता दें कि यह दुनिया के सबसे बड़े संसद भवन की लिस्ट में भी शामिल है।
तातरा माउंटेन, स्लोवाकिया
यहां के पहाड़ स्कीईंग और ट्रेकिंग के लिए दुनिया की सबसे अच्छी जगहों में से एक हैं। यहां की खूबसूरती दिल थाम लेने वाली है और रहने और खाने का खर्च भी यूरोप के अन्य जगहों के मुकाबले काफी कम है।
रोमानिया, ब्रान महल
अगर आप इतिहासिक चीजों में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको रोमानिया जरूर जाना चाहिए। इसका इतिहास ही टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यहां का खूबसूरत अनुभव आप कभी नहीं भुला पाएंगे।
सही होटल चुनें
यूरोप के किसी भी शहर के टूरिस्ट प्लेस या उसके सेंट्रल पार्ट के पास के किसी होटल में ठहरना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। होटल टिकट बुक करने के लिए ट्रैवल वेबसाइट पर जाकर तुलनात्मक प्राइस की पड़ताल करना जरूरी होता है। टूरिस्ट स्पॉट के पास होटल लेना फायदे का सौदा नहीं है। उदाहरण के तौर पर आइफिल टावर के पास एक रात का होटल किराया 9,000-15,000 रुपये है, लेकिन उससे थोड़ा हटकर वेल कनेक्टेड एरिया में 4,000-6,000 रुपये में होटल रूम मिल जाएंगे।
सिटी पास लेना बेहतर ऑप्शन
यूरोप के कई शहरों में जाने के लिए सिटी पास बेहतरीन ऑप्शन है। यह सस्ता भी पड़ता है। यह बहुत हद तक आपकी टूर प्लानिंग पर डिपेंड करता है। म्यूजियम पास लेना भी फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे लाइन में लगकर टिकट खरीदने से आप बच जाते हैं। ऐसे पास एयरपोर्ट्स, बस स्टॉप और ट्रेन स्टेशन के साथ टूरिस्ट इन्फ़र्मेशन बूथ पर उपलब्ध हो जाएंगे।