अपनी खूबसूरती से सभी का मन मोह लेता हैं कनाडा, देता हैं अद्भुद अहसास

By: Anuj Thu, 20 Feb 2020 6:58:10

अपनी खूबसूरती से सभी का मन मोह लेता हैं कनाडा,  देता हैं अद्भुद अहसास

कनाडा भले ही भौगोलिक तौर पर छोटा हो, लेकिन यह दुनिया में सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन में से एक है। यहां आने वाले सैलानियों को एक से बढ़कर एक एक्साइटिंग डेस्टिनेशन देखने का मौका मिलता है, फिर चाहें वो यहां की झीलें हो, बगीचे हों या यहां के शहर। टोरंटो की खूबसूरत सड़कें और बर्फ से ढंके पहाड़ों की खूबसूरती ऐसी है कि आपके जहन में हमेशा के लिए रह जाएगी। यहां का टूरिज्म भी दूसरे देशों से बेहतर माना जाता है। पूरी दुनिया से लोग यहां घूमने आते हैं। यह बेहद खूबसूरत देश है। यहां की खूबसूरती को देखते हुए कनाडा घूमने फिरने के लिए भी काफी पसंद किया जाता है।


places to visit in canada,tourist places in canada,canada tourism,tourist places of canada,tourism,travel,holidays , ट्रेवल, टूरिज्म, हॉलीडेज, कनाडा जाएँ तो यहां जाना ना भूलें

नेशनल पार्क ऑफ कनाडा

उत्तरी अमेरिका में कनाडा तट पर स्थित यह नेशनल पार्क अपनी खूबसूरत पहाड़ियों के लिए फेमस है। इस धरती को स्वर्ग से कम नहीं कहा जा सकता। यहां की पहाड़ियों की खूबसूरती देख यूनेस्को ने इस जगह को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया हुआ है।

नियाग्रा फॉल्स

नियाग्रा फॉल्स कनाडा और यूनाइटेड स्टेट्स के बीच तीन अलग - अलग सेट्स में बंटा हुआ है। इसका हॉर्सशू फॉल्स सबसे ज्यादा फेमस है। टोरंटो से 1 घंटे दूरी पर कनाडियन साइड से तीनों फॉल्स आसानी से देख सकते हैं।

places to visit in canada,tourist places in canada,canada tourism,tourist places of canada,tourism,travel,holidays , ट्रेवल, टूरिज्म, हॉलीडेज, कनाडा जाएँ तो यहां जाना ना भूलें

क्यूबेक

उत्तरी अमेरिका के सबसे पुरानी शहरों में शुमार किया जाता है क्यूबेक। रोमांटिक वैकेशन के लिए यह जगह बहुत अच्छी है। यहां आप दी सिटाडेल जैसी ऐतिहासिक विरासत को देखने जा सकती हैं,बैटलफ़ील्ड्स पार्क में रिलैक्स कर सकती हैं और टेररासे डफ्रिन के आसपास के खूबसूरत दृश्यों को देखने का मजा भी ले सकती हैं।

अब्राहम लेक


विंटर में इस लेक का टेम्परेचर माइनस 30 फेरनहाइट होता है। यहां लेक में पानी के बुलबुले उठते हैं और तुरंत जम जाते हैं। ये जमे हुए बबल्स इस लेक को और भी खूबसूरत बना देते हैं। यहां जाकर इस लेक के फोटोज क्लिक करना न भूलें।

places to visit in canada,tourist places in canada,canada tourism,tourist places of canada,tourism,travel,holidays , ट्रेवल, टूरिज्म, हॉलीडेज, कनाडा जाएँ तो यहां जाना ना भूलें

प्रिंस एडवर्ड आइलैंड

प्रिंस एडवर्ड आइलैंड को इसके रेतीले समुद्र तटों और लाल चट्टानों के लिए लोग दूर-दूर से देखने आते हैं। यहां की शाम के लोग दीवाने हैं। शाम के वक्त डूबते सूरज के साथ बीच पर स्विमिंग करने का एक अलग एहसास आपको कहीं और नहीं मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com