ये 5 ट्रैवल ऐप्स आपकी यात्रा को बनाएगी आसान व सुखद

By: Ankur Sat, 19 Sept 2020 1:58:09

ये 5 ट्रैवल ऐप्स आपकी यात्रा को बनाएगी आसान व सुखद

जब भी कभी नई जगह पर घूमने जाते हैं तो वहां से जुड़ी जानकारी लेते हैं ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और कम समय में ज्यादा से ज्यादा जगह घूमा जा सकें। इस टेक्नोलॉजी के ज़माने में यह काम और भी आसान बनाती हैं कुछ एप्स जिनकी मदद से आपकी यात्रा आसान व सुखद बनाई जा सकती है। आज इस कड़ी में हम आपको ऐसी ही एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप पूरी दुनिया में कहीं भी बिना किसी परेशानी के साथ ट्रेवल कर सकते हैं।

Google Trips

अगर आप हर काम ऑर्गेनाइज़्ड तरी़के से करना पसंद करती हैं, तो यह ऐप आपके लिए है। यह ऐप आपके गूगल अकाउंट की मदद से यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियों को एकत्रित करके पूरी यात्रा को प्लान कर देता है। यह प्रत्येक दिन का यात्रा कार्यक्रम तैयार करता है और आपको कौन-सी जगहें घूमना चाहिए व क्या करना चाहिएय् इसकी सलाह भी देता है। यह ऐप तब बहुत फ़ायदेमंद होता है, जब आपको डेस्टिनेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं होती। ऐसे में इस ऐप की मदद से आप बिना किसी मदद के यात्रा को पूरा आनंद ले सकती हैं।

travel tips,travel tips in hindi,travel guide,travel with technology,travel apps ,ट्रेवल टिप्स, ट्रेवल टिप्स हिंदी में, ट्रेवल गाइड, ट्रेवल एप्स, तकनिकी के साथ ट्रेवल

AccuWeather

इंटरनैशनल ट्रिप्स के लिए एक और उपयोगी ऐप। एक्युवेदर आपके लोकेशन को ध्यान में रखते हुए वहां के मौसम की जानकारी देते रहता है। यह एडवांस में मौसम का हाल बता देता है, ताकि आप आवश्यकतानुसार छतरी इत्यादि कैरी कर सकें।

Skyscanner

यह एक परफेक्ट ऑनलाइन कम्पैरिज़न साइट है। इसकी मदद से आप अलग-अलग साइट्स पर उपलब्ध फ्लाइट टिकट्स की तुलना करके सस्ती टिकट की बुक कर सकती हैं। अन्य ऐप्स की तुलना में इस ऐप की स्पीड बहुत अच्छी है और इसकी वेवसाइट भी है।

travel tips,travel tips in hindi,travel guide,travel with technology,travel apps ,ट्रेवल टिप्स, ट्रेवल टिप्स हिंदी में, ट्रेवल गाइड, ट्रेवल एप्स, तकनिकी के साथ ट्रेवल

Happy Cow

यह ऐप सभी शाकाहारियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। हैप्पीकाऊ दुनिया के किसी भी कोने में आपके वेजिटेरियन रेस्टोरेंट, वहां का मेनू कार्ड व कीमत इत्यादि पूरी जानकारी देता है। इस ऐप के फ्री व पेड दो वर्जन्स उपलब्ध हैं। पेड वर्जन में ऐड्स नहीं होते, अपडेट भी फास्ट होता है व वो ऑफलाइन मोड पर भीचलता है।

Rebtel

जब आप विदेश या कहीं ऐसी जगह घूमने जाती हैं, जहां आपको वाई-फाई कनेक्शन, स्काइप या व्हॉट्सऐप सिंग्नल नहीं मिलता तो आप प्रियजनों को फोन करने के लिए क्या करती हैं? ऐसी स्थिति में रेब्टेल आपके बहुत काम आ सकता है। इसकी मदद से आप दुनिया के किसी कोने में सस्ते दरों में फोन कर सकती हैं, वो भी बिना इंटरनेट कनेक्शन।

ये भी पढ़े :

# स्वर्ग जैसा अहसास देती हैं भारत की ये 5 झीलें, पार्टनर के साथ बिताए समय

# जिंदगीभर याद रहेगा माउंट आबू का सफ़र, जानें यहां के प्रमुख स्थल

# भारतियों को नहीं पड़ती इन 5 देशों की यात्रा में वीजा की जरुरत

# भारत का सबसे स्वच्छ शहर है इंदौर, जानें इसकी विशेषता और पर्यटन के बारे में

# होटल में रूम बुक करते समय हो सकती हैं आपके पैसों की बचत, रखें इन बातों का ध्यान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com