मार्च में घूमने के लिए बेहतरीन हैं ये जगहें, बनाए घूमने का प्लान
By: Anuj Sat, 15 Feb 2020 7:24:34
मार्च का महीना घूमने के लिए बेहतरीन होता है। इस दौरान न तो ज़्यादा ठंड होती है और न ही गर्मी। ऐसे सुहाने मौसम में सैर करने का आनंद ही कुछ और होता है। व्यस्त जीवनशैली की उलझन से निकलकर अगर आप दो पल सुकूं चाहते हैं तो यात्राओं से बेहतर कोई जरिया नहीं है। यात्राएं आपको भीतर से ऊर्जा देती हैं और आप तरोताजा महसूस करते हैं। अगर आप मार्च के लिए अभी से कोई यात्रा प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आपको कहां जाना चाहिए ताकि आप बजट में घूम भी सकें और आपकी जेब पर भी ज्यादा असर न पड़े।
चिकमगलुर
चिकमगलुर "लैंड आँफ कॅाफी" के नाम से भी जाता है। यह जगह माउंटेन रेन्ज, नदी, हील्स और फौरेस्ट से भरा हुआ है। नेचर लवर्स और टूरिस्ट के लिए यह एक स्वर्ग है। बाबा बुदान गिरी, मुल्लायानगिरी और वाटरफॅाल्स यहां के फेसम अटरैक्शन है।
कुर्ग
कर्नाटक ने स्थित कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है।। मार्च से मई महीने के दौरान यहां चाय व मसालों के बागान अपने पूरे शबाब पर रहते हैं, जिसके कारण वहां की वादियां मसालों और चाय की ख़ूशबू से भरे रहते हैं, जो न सिर्फ़ देखने में अच्छे लगते हैं, बल्कि आपके मूड को बेहतर कर देते हैं। अगर आप ट्रैकिंग सीखना चाहते हैं तो इसके लिए भी कुर्ग अच्छा ऑप्शन है। गॉल्फ के शौक़ीनों के लिए भी यह बेस्ट जगह है, क्योंकि यहां तीन गोल्फ कोर्स हैं।
वेलास विलेज, रत्नागिरी
महाराष्ट्र के पश्चिम तट पर बसा रत्नागिरी का वेलास गांव खासतौर से मछली पालन के लिए जाना जाता है। मुंबई से लगभग 220 किमी का सफर तय करके आप यहां तक पहुंच सकते हैं। इस गांव के ज्यादातर घर पारंपरिक तरीकों से बने हुए हैं। गांव को और ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम करते हैं वेलास बीच। मार्च का महीना यहां जाने के लिए इसलिए परफेक्ट है क्योंकि इस दौरान यहां टर्टल फेस्टिवल का आयोजन होता है। जब आप ढेर सारे कछुओं को बीच पर चहलकदमी करते हुए देख सकते हैं।
ओखला पक्षी विहार
अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और आपके पास वक्त की कमी है तो आप ओखला पक्षी विहार जा सकते हैं।यहां 300 सौ प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां पाएं जाते हैं। यह स्थान दिल्ली और नोएड़ा के बॉर्डर पर है। यहां आपको दूर-दराज से आएं प्रवासी पक्षी भी नजर आएंगे। इसके अलावा कुदरती नजारों के बीच बहुत ही अच्छा अनुभव होगा।
हैवलॉक आइलैंड, अंडमान
मार्च का महीना अंडमान घूमने के लिए है परफेक्ट। शांत और सुकून का एहसास कराने वाला यहां का खुशगवार मौसम, खूबसूरत समुद्र इस आइलैंड की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इतना ही नहीं स्कूबा डाइविंग के भी बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए मार्च में ही करें आने की प्लानिंग।