पार्टनर के साथ घूमने के लिए परफेक्ट ये 5 जगहें, रोमांस का मजा होगा दोगुना
By: Ankur Sat, 28 Sept 2019 3:00:59
हर किसी की चाहत होती हैं कि जब भी अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए जाया जाए तो उन्हें परेशान करने वाला कोई नहीं हो और वे एक-दूसरे के साथ एकांत में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेंगे। जी हां, पार्टनर के साथ घूमते वक़्त उसके हाथों में आपका हाथ हो, वातावरण में ठंडी हवा हो और खूबसूरत नजारे हो तो फिर रोमांस का मजा दोगुना हो जी जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके इस रोमांस के रोमांच को चरम पर पहुंचाती हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।
क्यूबेक सिटी
अगर ठंड से आपको और आपकी पार्टनर को डर नहीं लगता क्यूबेक शहर (Quebec City) जाएं। बर्फ से ढंकी गलियां, रोमांटिक रेस्ट्रॉन्ट और बड़ी संख्या में अंगीठियां आपका इंतजार कर रही हैं।
इस्लामोरेडा, फ्लोरिडा
यह भी भीड़भाड़ से दूर एक शांत इलाका है। स्पैनिस खोजकर्ताओं ने इसे खोजा था और इसका नाम पर्पल आइल रखा था। इस्लामोरेडा (Islamorada) डूबते सूरज के मनोरम नजारे और लग्जरी रिजॉर्ट के लिए प्रसिद्ध है।
मालदीव
दुनिया के रोमाटिंक द्वीपसमूहों में से एक है मालदीव (Maldives) जो दुनिया के स्वर्ग के समान लगता है। पानी के ऊपर बने बंगले और दूर-दूर तक साफ पानी। एक अद्भुत नजारा दिखता है। सफेद बलुआ बीचों पर पार्टनर के साथ रोमांस का कुछ अलग ही मजा होगा। ऐसा लगेगा कि आप और आपकी पार्टनर किसी और ही दुनिया में पहुंच गए हैं।
कवाई, हवाई
यह उनलोगों के लिए है जो भीड़भाड़ पसंद नहीं करते। दूर-दूर तक सुनसान सी बीचें लवमेकिंग का एक अनोखा मौका आपको मुहैया कराती हैं। अपनी पार्टनर के साथ हरे-भरे पहाड़ों के बीच कवाई (Kauai) में आप हाइकिंग कर सकते हैं या फिर झरनों में प्यार की डुबकी लगा सकते हैं।
कोह ताओ, थाइलैंड
थाइलैंड का यह छोटा द्वीप दुनिया भर में अपनी स्कूबा डाइविंग के लिए मशहूर है। फिर कोह ताओ (Koh Tao) में शाम को रेस्ट्रॉन्ट से बीच पर सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देख सकते हैं।