करना चाहती हैं करवा चौथ की शॉपिंग, दिल्ली के ये 4 बाजार रहेंगे परफेक्ट
By: Ankur Fri, 11 Oct 2019 8:49:24
त्यौंहार के इस सीजन में आने वाले दिनों में करवा चौथ भी आने वाला हैं जो कि हर सुहागन के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं। यह और भी स्पेशल तब हो जाता हैं जब शादी एक बाद पहला करवाचौथ हो। ऐसे में हर पत्नी चाहती हैं कि इस दिन अच्छे से श्रृंगार किया जाए और कोई कमी ना रह जाए और इसके लिए जमकार शॉपिंग करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए दिल्ली के कुछ ऐसे बाजार की जानकारी लेकर आए हैं जो करवा चौथ की शॉपिंग के लिए परफेक्ट रहेंगे। तो आइये जानते हैं इन बाजारों के बारे में।
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट
लाजपत नगर का सेंट्रल मार्केट भी पॉप्युलर शॉपिंग स्पॉट्स में से एक है। करवा चौथ की पूजा थाली, पूजा का सामान और कपड़ों से लेकर बाकी चीजें भी इस मार्केट में आपको आसानी से और आपके बजट में मिल जाएंगी।
दिल्ली हाट
दिल्ली हाट भी ऐसी जगहों में शामिल है, जहां आप कम दाम में अपनी मनपसंद जूलरी खरीद सकती हैं। यहां आपको फैशन वेअर से लेकर ट्रडिशनल वेअर और मेकअप प्रॉडक्ट्स से लेकर फूटवेअर तक हर चीज मिल जाएगी। यहां ट्रडीशनल से लेकर हेवी मेटल जूलरी, झुमकियां आदि बेहतर दामों और अच्छी क्वॉलिटी में मिलती हैं।
सरोजनी नगर मार्केट
शॉपिंग के लिए सरोजनी नगर मार्केट से बेहतर और कोई जगह नहीं हो सकती। यहां आपको फैशन वेअर से लेकर ट्रडिशनल वेअर और मेकअप प्रॉडक्ट्स से लेकर फूटवेअर तक हर चीज मिल जाएगी। हालांकि इस मार्केट में भीड़भाड़ बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में अपनी पसंद की चीज ढूंढने के लिए आपको थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। लेकिन एक बार अगर आपको अपनी पसंद की कोई चीज मिल जाएगी तो आपको खुशी बहुत होगी।
कमला नगर मार्केट
यह मार्केट ट्रेंडी सामानों के लिए फेमस है और इन सामानों के लिए दाम भी आपको बजट में होंगे। कमला नगर मार्केट में आप करवा चौथ की ट्रडिशनल शॉपिंग कर सकती हैं। कपड़ों से लेकर पूजा के सामान तक सबकुछ यहां आपको आसानी से मिल जाएगा। साथ ही कमला नगर में आपको मेहंदी वाले भी मिल जाएंगे तो शॉपिंग के बाद आप चाहें तो मेहंदी लगवाकर ही सीधे घर जा सकती हैं।