इन बातों का ध्यान रख करें बच्चों के साथ सफ़र

By: Anuj Fri, 01 May 2020 4:01:36

इन बातों का ध्यान रख करें बच्चों के साथ सफ़र

सफर करते समय मांओं को अक्सर ही बच्चों का ध्यान रखते हुए काफी समस्याएं आती है। बस में सफर करें या ट्रेन, प्लेन में इस दौरान बच्चों की शरारतों से लेकर खाने- पीने, कपड़े, खेलने सब बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत होती है जब आप बच्चों के साथ ट्रेन में लंबी यात्रा पर जाते है। यात्रा के दौरान बच्चों का ध्यान में रखने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

traveling with child,tips to remember while traveling with a kid,kid travel guide,kid traveling rules,holidays,travel,tourism ,ट्रेवल, टूरिज्म, हॉलीडेज, बच्चे के साथ सफर करें तो ध्यान रखें इन बातों का

रुक-रुक कर सफर

सफर के दौरान आप कार से जा रहे हैं तो रास्ते में रुकते हुए जाएं। ऐसा करने से आपका बच्चा फ्रेश फील करेगा। की बार बच्चे लगातार बैठे रहने से चिड़चिड़ा हो जाते हैं। गाड़ी से बाहर निकल कर यदि बच्चा थोड़ी देर घूम लेगा तो ऐसी परेशानी नहीं होगी।

जरूरत की चीजें साथ रखें

जर्नी पर जाने से पहले याद से उनकी जरूरत की चीजें साथ रख लें। कोशिश करें कि उनकी पसंद की खाने की चीजें साथ लेकर चलें। साथ में चॉकलेट जरूर लेकर चलें, इससे अगर वो जिद करें तो उन्‍हें मनाने में आसानी रहेगी। साथ ही उनको बाहर का खाना भी नहीं खिलाना पड़ेगा। अगर बच्चा दूध पीता हैं तो पहले से पर्याप्त मात्रा में दूध साथ में रखें। अगर बच्चे का पेट भरा होगा तो आपको परेशान नहीं करेगा।

traveling with child,tips to remember while traveling with a kid,kid travel guide,kid traveling rules,holidays,travel,tourism ,ट्रेवल, टूरिज्म, हॉलीडेज, बच्चे के साथ सफर करें तो ध्यान रखें इन बातों का

स्वच्छता

बच्चे के साथ ट्रैवल करते समय पैरेंट्स की सबसे बड़ी चिंता होती है कि उनके बच्चे को इन्फेक्शन न हो। इसलिए बच्चे को संभालते समय हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल ज़रूर करें। एंटीसेप्टिक लिक्विड भी साथ में रखें।

मेडिकल किट

सफर के दौरान आप अपने साथ एक मेडिकल किट जरूर रखें। इसमें बच्चे के लिए लिखी सभी जरूरी दवाइयां रखें। इसके अलावा किट में थर्मामीटर, बैंडेड और रुई भी रख लें। इमरजेंसी की स्थिति में ये सब चीजें काम आएंगी।

एसल सीट को चुनें

फ्लाइट में सवार होने पर आप छोटे बच्चे के साथ एसल सीट का चुनाव करें। वैसे तो बच्चों से लेकर बड़ों तक को विंडो सीट पसंद आती है। लेकिन जब बच्चे छोटे होते हैं तो उन्हें गोद में बैठाना मुश्किल होता है। इसलिए एसल सीट को ही चुनें। इससे आपके सहयात्री को भी परेशानी नहीं होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com