प्रशांत महासागर के किनारे बसा शहर सैन फ्रांसिस्को इसकी एक झलक ही कर देगी रोमांचित

By: Anuj Fri, 06 Dec 2019 10:54:08

प्रशांत महासागर के किनारे बसा शहर सैन फ्रांसिस्को इसकी एक झलक ही कर देगी रोमांचित

एयर इंडिया की सीधी सोलह घंटे की फ्लाइट से सैन फ्रांसिस्को पहुंचा जा सकता है। गोल्डन गेट ब्रिज के कारण सैन फ्रांसिस्को को गोल्डन सिटी भी कहा जाता है। यह खूबसूरत देश अपनी खाड़ी के लिए भी जाना जाता है इस खाड़ी का नाम सैन फ्रांसिस्को खाड़ी है। गोल्डन गेट ब्रिज इस खाड़ी को चारों तरफ से घेरे हुए है। शाम के समय इस शानदार देश के विभिन्न शहरों की नाईट लाइफ को एन्जॉय करना भी एक अलग अनुभव प्रदान करने वाला है। अगर आप भी इस विंटर वेकेशन में किसी रोमांचित जगह पर जाना चाहते तो आप सैन फ्रांसिस्को का प्लान बना सकते हैं-

san francisco,pacific ocean,holidays,travel,tourism ,सैन फ्रांसिस्को,प्रशांत महासागर, हॉलीडेज, ट्रेवल, टूरिज्म

सैन फ्रांसिस्को की नाईट लाइफ
सैन फ्रांसिस्को की नाईट लाइफ बहुत ही शानदार होती है जोकि सोमा में बहुत सारे मनोरंजक इलेक्ट्रॉनिक और हिप हॉप के साथ हर किसी को आनंदित करती है। सैन फ्रांसिस्को में कई क्लब और बार है जो नाईट लाइफ के लिए फेमस है। अमेरिका में क्लबों में शराब पीने और नाईट लाइफ का मजा लेने की उम्र 21 वर्ष है इसके लिए यहाँ बहुत सख्त कानून बनाया गया है।
गोल्डन गेट ब्रिज
सैन फ्रांसिस्को में देखने वाली खूबसूरत जगहों में शामिल गोल्डन गेट ब्रिज एक आकर्षित स्थान हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैन फ्रांसिस्को गोल्डन गेट ब्रिज दुनिया के सात अजूबों की सूची में भी शामिल हैं। अमेरिकन सिविल सोसाइटी ऑफ इंजीनियर्स संस्था ने इस सेतु को दुनिया के सात अजूबों के लिए चुना था जोकि वर्ष 1937 में पर्यटन के लिए खोला गया था।

san francisco,pacific ocean,holidays,travel,tourism ,सैन फ्रांसिस्को,प्रशांत महासागर, हॉलीडेज, ट्रेवल, टूरिज्म

सैन फ्रांसिस्को की नाईट लाइफ
सैन फ्रांसिस्को की नाईट लाइफ बहुत ही शानदार होती है जोकि सोमा में बहुत सारे मनोरंजक इलेक्ट्रॉनिक और हिप हॉप के साथ हर किसी को आनंदित करती है। सैन फ्रांसिस्को में कई क्लब और बार है जो नाईट लाइफ के लिए फेमस है। अमेरिका में क्लबों में शराब पीने और नाईट लाइफ का मजा लेने की उम्र 21 वर्ष है इसके लिए यहाँ बहुत सख्त कानून बनाया गया है।
गोल्डन गेट ब्रिज
सैन फ्रांसिस्को में देखने वाली खूबसूरत जगहों में शामिल गोल्डन गेट ब्रिज एक आकर्षित स्थान हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैन फ्रांसिस्को गोल्डन गेट ब्रिज दुनिया के सात अजूबों की सूची में भी शामिल हैं। अमेरिकन सिविल सोसाइटी ऑफ इंजीनियर्स संस्था ने इस सेतु को दुनिया के सात अजूबों के लिए चुना था जोकि वर्ष 1937 में पर्यटन के लिए खोला गया था।

san francisco,pacific ocean,holidays,travel,tourism ,सैन फ्रांसिस्को,प्रशांत महासागर, हॉलीडेज, ट्रेवल, टूरिज्म

लोम्बार्ड स्ट्रीट
दुनिया के सबसे तीखे मोड़-सर्पीली, घुमावदार, तीखी ढलान वाली सड़क पर आठ नुकीले मोड़।।इर्द गिर्द सुंदर फूल।।यह दुनिया की सबसे कुटिल मोड़ों वाली सड़क कही जाती है। पूर्व से पश्चिम की ओर पहले 27 डिग्री कोण की ढलान थी, जिसे बाद में थोड़ा कम किया गया। ऊपर से केवल नीचे की ओर ही कारें जा सकती हैं। फोटो में यह नजारा कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखता है, इसलिए पर्यटक ढलान पर कई जगह खड़े होकर फोटो खिंचवाते नजर आते हैं।
अलकाट्राज़ द्वीप
सैन फ्रांसिस्को के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में शामिल लकाट्राज़ द्वीप एक खूबसूरत स्थान हैं जोकि 1930 से 1960 के दौरान अपराधियों के लिए एक जेल के रूप में जाना जाता था। अलकाट्राज़ द्वीप को हॉलीवुड फिल्मो में बहुत अधिक फिल्माया जाता हैं। यह खूबसूरत द्वीप अलग-अलग प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूलों, गुलाब और जेरेनियम के लिए पर्यटकों के बीच लौकप्रिय है।

san francisco,pacific ocean,holidays,travel,tourism ,सैन फ्रांसिस्को,प्रशांत महासागर, हॉलीडेज, ट्रेवल, टूरिज्म

वॉल्ट डिज्नी परिवार संग्रहालय
सैन फ्रांसिस्को के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में शामिल सैन फ्रांसिस्को वॉल्ट डिज्नी परिवार संग्रहालय हैं जोकि वॉल्ट डिज़नी के जीवन और विरासत से जुडी कहानियों को बताता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वॉल्ट के 248 पुरस्कारों को प्रदर्शित करता हैं, संग्रहालय में 10 स्थायी दीर्घाएँ हैं, सात बौने ऑस्कर ट्रॉफी इस संग्रहालय का प्रमुख आकर्षण हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com