राजस्थान की शैक्षिक नगरी है कोटा, जानें यहां की देखने लायक जगहें
By: Anuj Wed, 11 Dec 2019 5:15:28
यूं तो राजस्थान में घूमने को बहुत कुछ है लेकिन हाडौती अंचल की राजधानी कोटा अलग ही छटा बिखेरता है।शैक्षिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध कोटा के आसपास देखने लायक कई जगह हैं। पहाड और चम्बल नदी के किनारे कोटा हरियाली से भरपूर है। अगर आप राजस्थान की सैर करना चाहते हैं तो कोटा के आसपास की इन जगहों पर जाना ना भूलें।
गरडिया महादेव
कोटा से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर दौलतगंज गांव के पास स्थित गरडिया महादेव शिवजी का बहुत प्रसिद्ध मंदिर है।यहां चम्बल घुमावदार मोड लेती हुई बहुत सुंदर लगती है।
सिटी पैलेस
कोटा के राज महल मुगल और राजपूती वास्तुकला का अद्भुत नमूना है।यहां के संग्रहालय में कई दुर्लभ वस्तुएँ प्रदर्शित की गयीं हैं।
गैपरनाथ
कोटा से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित गैपरनाथ प्रकृति की गोद में बसा हुआ शिव जी का मंदिर है। चम्बल के किनारे बने इस मंदिर में शांती और प्रकृति का अद्भुत संगम है।
दर्रा वन्यजीव अभयारण्य
दर्रा वन्यजीव अभयारण्य सवाईमाधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर अभयारण्य का ही विस्तार है।यहां बाघों के अलावा,सांभर,रीझ जंगली सूअर देखे जा सकते हैं।
बूंदी
कोटा के पास ही स्थित एक छोटा सा जिला मुख्यालय बूंदी बहुत ही सुंदर शहर है।यहां का सिटी पैलेस देखने लायक है जिसपर अंदर से बहुत ही कलात्मक काम किया गया है। रानीजी की बावडी,चित्रकारी,नवलसागर,सुखमहल,जैतसागर यहां की प्रसिद्ध दर्शनीय जगहे हैं।