हनीमून कपल्स के लिए परफेक्ट है ये 4 डेस्टीनेशन, देती है खूबसूरत नजारों का मजा

By: Ankur Thu, 26 Sept 2019 1:44:58

हनीमून कपल्स के लिए परफेक्ट है ये 4 डेस्टीनेशन, देती है खूबसूरत नजारों का मजा

शादी के कई दिनों की थकान के बाद कपल्स की चाहत होती है कि इस थकान को दूर करने और कुछ आराम भरे पलों को बिताने के लिए हनीमून पर जाया जाए। हनीमून का ही समय होता हैं जब पति-पतनो को एक-दूसरे के साथ समय बिताने को मिलता हैं। ऐसे में हनीमून को यादगार बनाने के लिए ऐसी जगह का चुनाव होना चाहिए जो खूबसूरत नजारों का मजा दे और आपको एकांत दे। इसलिए आज हम आपके लिए भारत की कुछ ऐसी ही डेस्टीनेशन की जानकारी एलकार आए हैं जो हनीमून कपल्स के लिए परफेक्ट रहती हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।


honey moon destinations,tourism,travel,holidays ,हनी मून, टूरिज्म,

दार्जलिंग

ऊंची-ऊंची पहाडियों की शान दार्जलिंग को विश्वभर में 'क्वीन ऑफ हिल्स' के नाम से जाना जाता है। समय था जब दार्जलिंग अपने मसालों के लिए बहुत फेमस हुआ करता था। अब यहां ज्यादातर चाय की खेती की जाती है। दार्जलिंग के चाय-बगान देखने लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। एक पश्चिम बंगाल के इस शानदार हिल स्टेशन की खूबसूरती सिर्फ इसके चाय बागान नहीं है बल्कि यहां के सुंदर पहाड़, देवदार के जंगल, प्राकृतिक सुंदरता, कल-कल करते झरने सबका मन मोह लेते हैं।

श्रीनगर

यहां की डल झील पर तैरती खूबसूरत नावों का आनंद लेने लोग दूर-दूर से आते हैं। श्रीनगर की इस फेमस झील पर आपको सुबह-शाम रौनक ही रौनक देखने को मिलेगी। यह शहर अपनी खूबसूरत झीलों और हाउसबोट के लिए दुनिया भर में फेमस है। सूरज डूबने के बाद हाउसबोट की जगमगाती लाइटें, इस झील की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है। श्रीनगर शुरु से ही हनीमून कपलस के लिए आइडियल डेस्टिनेशन रहा है।

honey moon destinations,tourism,travel,holidays ,हनी मून, टूरिज्म,

गोवा

शांतमयी पल बिताने के लिए आपको गोवा में शानदार मौसम, बीच और खास नाइट लाइफ एंजॉय करने को मिलेगी। कप्लस द्वारा पहले नंबर पर पसंद किया जाने वाला हनीमून डेस्टीनेशन गोवा (Goa) है। गोवा के खूबसूरत और शानदार बीचेस की लिस्ट बहुत लंबी है जिनमें कैलेंगुट बीच, अंजुना बीच, बागा बीच, बागाटोर बीच, सिंकेरियन बीच, पालोलेम बीच और मीरामार बीच शामिल हैं।

मनाली

कुल्लु में स्थित मनाली के नजारे सर्दियों में और भी खूबसूरत होते हैं। इस दौरान यहां के पहाड़ पूरी तरह बर्फ से ढके रहते हैं। गोवा के बाद शादीशुदा जोड़ों द्वारा मनाली (Manali) बहुत पसंद किया जाता है। चारों तरफ हरियाली, खूबसूरत बगीचे, बादलों को टच करते पहाड़ और झरनों की झनकाती आवाज आपको इस जगह का दीवाना बना देंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com