जयपुर का मसाला चौक एक ओपन-एयर फ़ूड कोर्ट, मिलता है स्वाद का जायका
By: Anuj Sat, 04 Jan 2020 4:20:53
पश्चिमी उत्तर भारत में स्थित राजस्थान पर्यटन के मामले नम्बर वन है, यहां हर साल लाखों की तादाद में देशी और विदेशी पर्यटक यहां के खूबसूरत महल और हवेलियों को देखने पहुंचते हैं। राजस्थान आने वाले पर्यटकों की पहली डेस्टिनेशन होती है, गुलाबी नगरी यानी जयपुर। जयपुर के राम निवास गार्डन में स्थित मसाला चौक एक नया ओपन-एयर फ़ूड कोर्ट है जहाँ पर्यटकों के लिए जयपुर के विभिन्न स्वादिस्ट पकवानों की विस्तृत श्रृंखला की पेशकश की जाता है। जो स्थानीय लोगो के साथ-साथ जयपुर आने वाले पर्यटकों के लिए भी लोकप्रिय बना हुआ है। आइये जानते हैं जयपुर के मसाला चौक के बारे में-
नाम के पीछे की कहानी
मसाला चौक के नाम में मसाला का अर्थ है मसाला और चौक का मतलब है सार्वजनिक चौक या एक खुला क्षेत्र। जहाँ एक खुले मैदान कई तरह कोई दुकाने और स्ट्रीट फूड मोजूद है। जहाँ आप पानी पुरी, समोसा, सैंडविच, दोसा, रबड़ी ,जलेवी, चाट और अन्य लजीज पकबानो का आनंद उठा सकते हैं। तो अगर आप जयपुर की यात्रा की योजना बना रहे है तो आप जयपुर के लोकप्रिय मसाला चौक को अवश्य अपनी सूची में शामिल कर ले।
एंट्री फीस
मसाला चोक में प्रवेश के लिए 10 रूपये एंट्री फीस है जिसमे अगर आप भोजन का आर्डर करते है तो उसका भुगतान आपको अलग से करना होगा।
खुलने और बंद होने का समय
वेसे तो यहाँ पर स्थित हर भोजनालय का अपना खुलने और समापन का समय होता है। लेकिन फिर भी आम तौर पर मसाला चौक सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुला रहता है।
मसाला चौक के आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थल
यदि आप जयपुर में मसाला चौक घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की जयपुर में मसाला चौक के अलावा भी अन्य आकर्षक पर्यटक स्थल है जिन्हें आप अपनी जयपुर की यात्रा की सूची में शामिल कर सकते हैं–अक्षरधाम मंदिर,बिरला मंदिर,गलताजी मंदिर,मोती डूंगरी गणेश मंदिर,जगत शिरोमणि मंदिर,गोविंद देव जी मंदिर।
मसाला चौक घूमने का सबसे अच्छा समय
अगर आप मसाला चौक जयपुर घूमने का प्लान बना रहे है तो बता दे कि ज्यादातर लोग यह पर शाम में आना पसंद करते है, जयपुर घूमने के लिए नवंबर से फरवरी सर्दियों का समय सबसे अच्छा समय होता हैं।