भारतीयों का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल है सिंगापुर, जानें इसके बारे में

By: Anuj Thu, 27 Feb 2020 5:15:53

भारतीयों का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल है सिंगापुर, जानें इसके बारे में

सिंगापुर भारतीयों का सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल है। कुछ लोग यहां पर छोटे ब्रेक के लिए आते हैं तो कुछ लोग हनीमून के लिए भी इस जगह को चुनते हैं। इसके पीछे की वजह कोई भी हो लेकिन यहां पर आने वालों के लिए ये ट्रिप यादगार जरूर रह जाती है। इसकी भी कई वजहें हैं अगर आप भी विदेश घूमना चाह रहे है तो सिंगापुर को चुनना आपके लिए समझदारी का सौदा होगा, क्योंकि यहां पर कई धर्मों में विश्वास रखने वाले, विभिन्न देशों की संस्कृति, इतिहास तथा भाषा के लोग एकजुट होकर रहते हैं। साथ ही इस देश को प्रकृति ने बड़ी ही फुर्सत नवाजा है। लेकिन इस देश को लेकर कई अजीबो-गरीब तथ्य है जिन्हें सुनते ही आप दंग रह जाएंगे।

singapore,tourist places of singapore,major attractions of singapore,travel,tourism,holidays ,सिंगापुर, ट्रेवल, टूरिज्म, हॉलीडेज , जानें सिंगापुर के बारे में

गार्डन्स बाई द बे

सिंगापुर को सिटी ऑफ गार्डन्स भी कहते हैं। ‘सिंगापुर बॉटैनिक गार्डन्स’ और ‘गार्डन्स बाई द बे’ यहां के वर्ल्ड क्लास स्थल है। खासतौर पर आप अगर हनीमून पर गए हैं तो आपको गार्डन्स बाई द बे जरूर घूमना चाहिए। यहां पर लोग प्री-वेडिंग शूट के लिए भी आते हैं। दिन के अलग-अलग वक्त पर आपको यहां अलग रंग दिखाई देंगे।

कब जाएँ सिंगापूर

वैसे तो ये एक ऐसा देश है जहां पर आप सालभर जा सकते हैं। लेकिन अगर आपको सबसे बेहतर वक्त चुनना है तो हम आपको कहेंगे कि मई से सितंबर में जाएं, क्योंकि इस दौरान सिंगापूर फेस्टिवल्स होते हैं। इसके अलावा मौसम के रूप से फरवरी से अप्रैल भी काफी अच्छा होता है, इस दौरान आप आउटडोर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।


singapore,tourist places of singapore,major attractions of singapore,travel,tourism,holidays ,सिंगापुर, ट्रेवल, टूरिज्म, हॉलीडेज , जानें सिंगापुर के बारे में

चुइंगम पर प्रतिबंध

इस देश में आप चुइंगम नहीं चबा सकते, क्योंकि सिंगापुर में चुइंगम पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। अगर यहां कोई चुइंगम खाता, या फिर उसे बेचता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है और उसे 2 साल की कैद और 1 लाख डॉलर का जुर्माना भरना पड़ता है।

चिड़ियाघर


सिंगापुर चिड़ियाघर में लुप्तप्राय जानवरों को देखना वास्तव में काफी आश्चर्यजनक होता है। यह सिंगापुर के घूमने लायक सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। यहां 300 से अधिक प्रजातियों के जानवर हैं जिनमें जिराफ, कोआलास , दरियाई घोड़ा और सफेद टाइगर आदि प्रमुख हैं। इस चिड़ियाघर को जानवरों के आवास के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। फ्रोजन टुंड्रा में आप ध्रुवीय भालू और विभिन्न नस्ल के कुत्ते देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रितिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म कृष सिंगापुर चिड़ियाघर में शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी।

singapore,tourist places of singapore,major attractions of singapore,travel,tourism,holidays ,सिंगापुर, ट्रेवल, टूरिज्म, हॉलीडेज , जानें सिंगापुर के बारे में

नाइट लाइफ

सिंगापुर की नाइट लाइफ की खूबसूरती के क्या कहने हैं। लाखों टिमटिमाती डिजाइनर, लेजर लाइटों से लैस यहां की रातें रोशनी में नहा उठती हैं। आर्चर रोड, सिंगापुर रिवर, बरस बासा, बुगीस, सीबीडी और मरीना बे में बोट का रोमांचकारी सफर, नदियों पर लेजर शो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com