लेना चाहते हैं गर्मियों की छुट्टी का आनंद, कनातल का सफ़र रहेगा बेहतरीन

By: Anuj Wed, 08 Apr 2020 3:34:42

लेना चाहते हैं गर्मियों की छुट्टी का आनंद, कनातल का सफ़र रहेगा बेहतरीन

कोरोना के कहर की समाप्ति के बाद इन गर्मियों की छुट्टी में आप किसी ठंडी जगह पर जाने का प्लान कर रहे होंगे।यही वह समय है जब टिकिटों की बुकिंग करवा ली जाये और डेस्टिनेशन को सलेक्ट कर लिया जाये।हिमालय की वादियों में जाना गर्मियों में सबसे राहत भरा होता है।तो ऐसी ही एक जगह है कनातल।उत्तराखण्ड राज्य में चंबा मसूरी मार्ग पर यह सुन्दर कस्बा चंबा से 12 और मसूरी से 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।यहाँ स्थित वादियां बहुत ही मनमोहक लगती हैं।कनातल के आसपास भी घूमने की कई जगह हैं।आप अगर यहाँ जाने का प्लान करें तो कम से कम 5 दिन का करें क्योंकि आस पास की जगह आप तभी देख पाएंगे।आइये जानते हैं कनातल में स्थित दर्शनीय स्थानों के बारे में।

kanatal,uttrakhand,holidays,travel,tourism,hill station ,ट्रेवल, टूरिज्म, हॉलीडेज

न्यू टिहरी

यह कनातल से लगभग 10 किलोमीटर की दुरी पर है।यहाँ पहाड़ों के बीच टिहरी डेम बनाया गया है।चारों और पहाड़ों से घिरे इस डैम को देखना बहुत ही अच्छा लगता है।यहाँ तक पहुँचने के लिए बहुत ही आरामदायक रोड बनी हुई है।

धनोल्टी

यह मसूरी चंबा रोड पर कनातल से 22 किलोमीटर की दुरी पर बसा हुआ एक सुन्दर छोटा सा पहाड़ी कस्बा है जहाँ एक बार आने के बाद आपको बार बार आने का मन करेगा।

kanatal,uttrakhand,holidays,travel,tourism,hill station ,ट्रेवल, टूरिज्म, हॉलीडेज

कोडिया जंगल

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो यह जगह आपके लिए स्वर्ग से कम नहीं है।कनातल से चम्बा जाने वाले मार्ग पर स्थित यह जंगल कनातल से 1 किलोमीटर की दुरी पर है।यहाँ पहुँचने के लिए आपको 5-6किलोमीटर की ट्रेकिंग करनी पड़ेगी।

चम्बा

कनातल से चम्बा 17 किलोमीटर की दूरी पर है।यहाँ से हिमालय के सुन्दर नजारों का आनंद लिया जा सकता है।यहीं पास में भागीरथी नदी बहती है। यहाँ रिवर राफ्टिंग भी की जा सकती है।

kanatal,uttrakhand,holidays,travel,tourism,hill station ,ट्रेवल, टूरिज्म, हॉलीडेज

सुरकंडा देवी मंदिर

कनातल से यह 5 किलोमीटर की दूरी पर यह मंदिर धनोल्टी के पास ही स्थित है।समुद्र तल से यह मंदिर 3030मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।यहाँ तक पहुंचने के लिए 2 किलोमीटर की चढ़ाई तय करनी पड़ती है।देवी सती का यह मंदिर बहुत प्रसिद्ध है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com