पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है दार्जिलिंग की हसीन वादियां

By: Anuj Mon, 13 Apr 2020 4:17:42

पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है दार्जिलिंग की हसीन वादियां

दार्जिलिंग एक विश्व प्रसिद्द पर्यटक स्थल है। जो ना केवल भारत में प्रसिद्द बल्कि ये पूरे विश्व में एक सुंदर पर्यटक स्थल माना जाता है। दार्जिलिंग के पर्यटक स्थल की सुंदरता का बखान हम जितना करे उतना कम ही लगता है। यहां बहुत ही सुन्दर दिल छू लेने वाले नज़ारे हम देख सकते है। यहां की खुशनुमा हवाएं चलती है। जो यहां की हसीन वादियों को छू कर हम तक आती है। सफ़ेद बर्फ से ढकी यहाँ की पहाड़ियां ऐसी दिखती हैं मानों चांदी की चादर ओढ़े हुए हों। सचमुच ये खूबसूरत नज़ारा देख आँखें एक पल के लिए भी झपकना गवारा नहीं करतीं। इसकी चमकदार काया पर्यटकों को यहाँ आने पर मजबूर करती है। कुदरत के करिश्मों में दार्जिलिंग भी आता है।आइये जानते हैं दार्जिलिंग के पर्यटन स्थलों के बारे में-

major attractions of darjeeling,places to visit in darjeeling,tourism,travel,holidays ,दार्जीलिंग, ट्रेवल, टूरिज्म, हॉलीडेज

ज़ोरपोखरी

यह एक छोटा सा क़स्बा है जो दार्जिलिंग से लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। यहां की हरी भरी वादियां, ठंडी फिजाएं आपको मानसिक शांति प्रदान करती हैं। ज़ोरपोखरी में बहती दो नीले पानी की झील आपके मन को आनंदित कर देती हैं। यहां जानें के लिए अक्टूबर से मार्च के बीच का समय चुन सकते हैं जब प्रकृति अपने यौवन के चरम पर होती है।

major attractions of darjeeling,places to visit in darjeeling,tourism,travel,holidays ,दार्जीलिंग, ट्रेवल, टूरिज्म, हॉलीडेज

घूम रॉक

टाइगर हिल दर्जिलिंग के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। यह एक बहुत ही मनोरम स्थल है। टाइगर हिल पर खड़े होकर हम सम्पूर्ण दार्जिलिंग का बहुत ही सुन्दर व्यू यहां से देख सकते है। ये दृश्य मन को शांति पहुंचता है।यहां से सूर्योदय का नज़ारा बेहद दिलकश और सुन्दर लगता है। सूर्य की किरणे जब नीले आसमान में फैलती है ये नज़ारा बहुत ही अद्धभूत लगता है। घूम रॉक दार्जिलिंग का एक पर्यटक व्यू पॉइन्ट है। इस जगह से हम बलसान घाटी को भी देख सकते है। ये बहुत ही सुन्दर घाटी है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। दार्जिलिंग की ख़ूबसूरती इस जगह से बहुत ही प्यारी लगती है।

टाइगर हिल

दार्जिलिंग के दर्शनीय स्थलों में से एक है टाइगर हिल जो बेहद आकर्षक वाला रमणीक स्थल है। इस हिल से आप पूरे दार्जिलिंग का खूबसूरत नज़ारा देख सकते हैं। यहाँ से सूर्योदय का दिलकश नज़ारा बेहद आकर्षक लगता है।

major attractions of darjeeling,places to visit in darjeeling,tourism,travel,holidays ,दार्जीलिंग, ट्रेवल, टूरिज्म, हॉलीडेज

कुर्सोंग

यह आपको मदहोश कर देने वाली जगह है जो सिलीगुड़ी से केवल 47 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।कहने को तो कुर्सोंग एक छोटा सा हिल स्टेशन है लेकिन यहां के पहाड़ों पर तैरते बादल जैसे आपको बिकुल आसमां की सैर करा देते हैं।जो लोग आत्मिक शांति चाहते हैं उनके लिए यह बेस्ट प्लेस है।

बतासिया लूप

बतासिया लूप आजादी से पूर्व स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सैनिकों की याद में और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु इसका निर्माण करवाया गया था। इस जगह पर टॉय ट्रेन हेयरपिन भी टर्न लेती है। यहां से खड़े होकर खूबसूरत कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला को भी देखा जा सकता है जो कि बहुत ही ऊंची है। देखने में बहुत सुंदर है।इसके अलावा यहां एक छोटा सा बाज़ार भी है, जहां से हम कोई ख़ास स्थानीय सामान की खरीदारी कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com