ये भारतीय जगह हुबहू लगती है इन विदेशी जगहों जैसी

By: Ankur Tue, 04 Sept 2018 6:28:43

ये भारतीय जगह हुबहू लगती है इन विदेशी जगहों जैसी

आपने अक्सर सुना होगा कि हर इंसान के पूरी दुनिया में 7 हमशक्ल होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी जगहों के हमशक्ल होने के बारे में सुना हैं। अगर नहीं सुना तो आज हम बताएँगे आपको उन जगहों के बारे में जो भारत में स्थित हैं और इनकी हमशक्ल दुनिया के किसी और कोने में स्थित हैं। जी हाँ, भारत में स्थित कुछ जगहों की हमशक्ल दुनिया के किसी और देश में हैं और आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

look alike indian places,places around the world,indian places ,इंडिया गेट और आर्क द ट्रिओम्फे, जल महल और ट्राकाई कैसल, जल महल और ट्राकाई कैसल, गुरदॉन्गमोर लेक और जोकुलसैरनॉल लेक, गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर और स्विटजरलैंड, गोवा और ब्राजील, जामा मस्जिद, दिल्ली और बादशाही मस्जिद लाहौर, थार, राजस्थान और सहारा डेजर्ट साउथ अफ्रीका, कच्छ गुजरात, उताह अमेरिका

* इंडिया गेट और आर्क द ट्रिओम्फे

यह इमारतें बिल्कुल एक जैसी दिखती हैं। खास बात ये है कि दोनों ही इमारतें सैनिकों की श्रद्धांजलि के रूप में बनाई गई है और ये इमारत बिल्कुल इंडिया गेट जैसी दिखती है। बता दें कि ये पेरिस का एक बहुत ही प्रसिद्ध लैंडमार्क भी है।

look alike indian places,places around the world,indian places ,इंडिया गेट और आर्क द ट्रिओम्फे, जल महल और ट्राकाई कैसल, जल महल और ट्राकाई कैसल, गुरदॉन्गमोर लेक और जोकुलसैरनॉल लेक, गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर और स्विटजरलैंड, गोवा और ब्राजील, जामा मस्जिद, दिल्ली और बादशाही मस्जिद लाहौर, थार, राजस्थान और सहारा डेजर्ट साउथ अफ्रीका, कच्छ गुजरात, उताह अमेरिका

* जल महल और ट्राकाई कैसल

जल महल राजस्थान के जयपुर शहर में मानसीर झील के बिल्कुल बीचों-बीच बनाया गया है। यह महल बिल्कुल ट्राकाई कैसल लिथुआनिया में बने महल जैसा ही है। खासकर रात में ये दोनों महल एक जैसे दिखाई देते हैं।

look alike indian places,places around the world,indian places ,इंडिया गेट और आर्क द ट्रिओम्फे, जल महल और ट्राकाई कैसल, जल महल और ट्राकाई कैसल, गुरदॉन्गमोर लेक और जोकुलसैरनॉल लेक, गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर और स्विटजरलैंड, गोवा और ब्राजील, जामा मस्जिद, दिल्ली और बादशाही मस्जिद लाहौर, थार, राजस्थान और सहारा डेजर्ट साउथ अफ्रीका, कच्छ गुजरात, उताह अमेरिका

* गुरदॉन्गमोर लेक और जोकुलसैरनॉल लेक

दोनों ही लेक देखने में बहुत खूबसूरत हैं। यहां पर कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।

look alike indian places,places around the world,indian places ,इंडिया गेट और आर्क द ट्रिओम्फे, जल महल और ट्राकाई कैसल, जल महल और ट्राकाई कैसल, गुरदॉन्गमोर लेक और जोकुलसैरनॉल लेक, गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर और स्विटजरलैंड, गोवा और ब्राजील, जामा मस्जिद, दिल्ली और बादशाही मस्जिद लाहौर, थार, राजस्थान और सहारा डेजर्ट साउथ अफ्रीका, कच्छ गुजरात, उताह अमेरिका

* गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर और स्विटजरलैंड

कश्मीर को हमेशा से ही भारत का स्विटजरलैंड कहा जाता है। लेकिन ये सिर्फ कहने मात्र ही नहीं है बल्कि आप तस्वीरों में खुद देख सकते हैं कि ये दोनों जगह कितनी खूबसूरत हैं।

look alike indian places,places around the world,indian places ,इंडिया गेट और आर्क द ट्रिओम्फे, जल महल और ट्राकाई कैसल, जल महल और ट्राकाई कैसल, गुरदॉन्गमोर लेक और जोकुलसैरनॉल लेक, गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर और स्विटजरलैंड, गोवा और ब्राजील, जामा मस्जिद, दिल्ली और बादशाही मस्जिद लाहौर, थार, राजस्थान और सहारा डेजर्ट साउथ अफ्रीका, कच्छ गुजरात, उताह अमेरिका

* गोवा और ब्राजील

अगर आपको बीच पर जाना हे तो भारत में सबसे पॉपलर जगह गोवा है। इसी तरह ब्राजील के बीच बहुत मशहूर हैं। अगर आप दोनों की तस्वीरों को देखें तो अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि गोवा है या ब्राजील।

look alike indian places,places around the world,indian places ,इंडिया गेट और आर्क द ट्रिओम्फे, जल महल और ट्राकाई कैसल, जल महल और ट्राकाई कैसल, गुरदॉन्गमोर लेक और जोकुलसैरनॉल लेक, गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर और स्विटजरलैंड, गोवा और ब्राजील, जामा मस्जिद, दिल्ली और बादशाही मस्जिद लाहौर, थार, राजस्थान और सहारा डेजर्ट साउथ अफ्रीका, कच्छ गुजरात, उताह अमेरिका

* जामा मस्जिद, दिल्ली और बादशाही मस्जिद लाहौर

यह मस्जिद मुगलों द्वारा बनाई गई थी और इसे आप दिल्ली में देख सकते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसी तरह से बनाई गई लाहौर की बादशाही मस्जिद भी है। दोनों ही मस्जिद देखने में एक जैसी ही दिखती हैं।

look alike indian places,places around the world,indian places ,इंडिया गेट और आर्क द ट्रिओम्फे, जल महल और ट्राकाई कैसल, जल महल और ट्राकाई कैसल, गुरदॉन्गमोर लेक और जोकुलसैरनॉल लेक, गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर और स्विटजरलैंड, गोवा और ब्राजील, जामा मस्जिद, दिल्ली और बादशाही मस्जिद लाहौर, थार, राजस्थान और सहारा डेजर्ट साउथ अफ्रीका, कच्छ गुजरात, उताह अमेरिका

* थार, राजस्थान और सहारा डेजर्ट साउथ अफ्रीका

यह बात तो हम सब जानते हैं कि सहारा विश्व का सबसे बड़ा डेजर्ट है। यह हजारों किलोमीटर तक फैला हुआ है और दूर -दूर तक बस रेत और ऊंठ ही नजर आते हैं। इसी तरह भारत का थार डेजर्ट भी है। हजारों सैलानी सालभर में इस डेजर्ट को देखने आते हैं।

look alike indian places,places around the world,indian places ,इंडिया गेट और आर्क द ट्रिओम्फे, जल महल और ट्राकाई कैसल, जल महल और ट्राकाई कैसल, गुरदॉन्गमोर लेक और जोकुलसैरनॉल लेक, गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर और स्विटजरलैंड, गोवा और ब्राजील, जामा मस्जिद, दिल्ली और बादशाही मस्जिद लाहौर, थार, राजस्थान और सहारा डेजर्ट साउथ अफ्रीका, कच्छ गुजरात, उताह अमेरिका

* कच्छ गुजरात, उताह अमेरिका

भारत में सबसे ज्यादा नमक से फैली हुई जगह है कच्छ। यह अमेरिका के उताह शहर की तरह ही है। गुजरात का रण दुनिया का सबसे बड़ा सॉल्ट डेजर्ट है। यानि नमक का रेगिस्तान । यह डेजर्ट करीब 10 हजार स्क्वायर फीट किमी में फैला हुआ है ठीक इसी तरह अमेरिका का उताह भी नमक का सबसे बड़ा रेगिस्तान है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com