कृष्ण और सुदामा के मिलान की नगरी है भेट द्वारका, जानें इसके बारे में

By: Anuj Thu, 16 Apr 2020 11:46:07

कृष्ण और सुदामा के मिलान की नगरी है भेट द्वारका, जानें इसके बारे में

द्वारिका हिन्दू धर्म के लोगों का एक पवित्र धार्मिक स्थल है।सामन्य रूप में श्री कृष्ण के धाम को द्वारिका माना जाता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि द्वारिका तीन भागों में बटी हुई है। मुख्य द्वारिका,गोमती द्वारिका और भेंट द्वारिका।गोमती द्वारिका वह स्थान है जहां श्री कृष्ण ने राज काज करते थे और अपनी 16108 रानियों का यहां निवास करते थे। मुख्य द्वारिका में सुदामा जी निवास करते थे और भेंट द्वारिका जहां प्रभु श्री कृष्ण अपनी पटरानियों सहित निवास करते थे। इस जगह को गुजरात में बेट द्वारिका के नाम से जान जाता है।

dwarka,swarka gujarat,lord krishna and sudama,holidays,travel,tourism ,भेट द्वारका,  भगवान कृष्ण और सुदामा, हॉलीडेज, ट्रेवल, टूरिज्म

नाम के पीछे की कहानी

भेट का मतलब मुलाकात और उपहार भी होता है। इस नगरी का नाम इन्हीं दो बातों के कारण भेट पड़ा। दरअसल ऐसी मान्यता है कि इसी स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण की अपने मित्र सुदामा से भेट हुई थी। गोमती द्वारका से यह स्थान 35 किलोमीटर दूर स्थित है।इस मंदिर में कृष्णन और सुदामा की प्रतिमाओं की पूजा होती है। मान्यता है कि द्वारका यात्रा का पूरा फल तभी मिलता है जब आप भेट द्वारका की यात्रा करते हैं।

चावल दान करने की परम्परा

यह कथा द्वापर युग से जुड़ी है जब सुदामा जी अत्यंत गरीबी में समय व्यतीत कर रहे थे तब उनकी पत्नी ने उनको कृष्ण जी से मिलना का सुझाव दिया और सुदामा जी कृष्णा से मिलने गए तो भेंट स्वरुप उनके लिए एक कपडे में चावल बांध कर ले गए और प्रभु श्री कृष्ण ने उनके यहि चावल खाकर उनकी दरिद्रता को दूर किया। यही वजह है कि यहां आज भी चावलों का दान किया जाता है।

dwarka,swarka gujarat,lord krishna and sudama,holidays,travel,tourism ,भेट द्वारका,  भगवान कृष्ण और सुदामा, हॉलीडेज, ट्रेवल, टूरिज्म

मंदिर की मूर्ति की यह है खास बात

यहां के पुजारी बताते हैं कि एक बार संपूर्ण द्वारका नगरी समुद में डूब गई थी, लेकिन भेंट द्वारका बची रही द्वारका का यह हिस्सा एक टापू के रूप में मौजूद है। मंदिर का अपना अन्न क्षेत्र भी है। यहां मंदिर का निर्माण 500 साल पहले महाप्रभु संत वल्लएभाचार्य ने करवाया था। मंदिर में मौजूद भगवान द्वारकाधीश की प्रतिमा के बारे में कहा जाता है कि इसे रानी रुक्मिणी ने स्वायं तैयार किया था।

dwarka,swarka gujarat,lord krishna and sudama,holidays,travel,tourism ,भेट द्वारका,  भगवान कृष्ण और सुदामा, हॉलीडेज, ट्रेवल, टूरिज्म

यात्रा का सही समय

वैसे तो आप कभी भी इस पवित्र स्थल के दर्शन कर सकते हैं लेकिन अक्टूबर से मार्च तक का समय यहां जाने के लिए अच्छा रहता है क्योंकि आइलैंड होने की वजह से यहां सर्दियों में अधिक ठण्ड नहीं पड़ती मौसम सुहाना रहता है। इस स्थान पर आने वाले श्रद्धालु कुछ ही घंटे का सफर तय करके ज्योतिर्लिंग सोमनाथ के दर्शन भी कर सकते हैं।

ऐसे पहुंचे

द्वारका नगरी से भेंट द्वारका की दूरी करीब 35 किलोमीटर है जिसमें 30 किलोमीटर सड़क मार्ग से ओखा जा सकते हैं। यहां से 5 किलोमीटर नाव द्वारा समुद्री मार्ग पार करके भेट द्वारका जिसे गुजराती में बेट द्वारका कहते हैं पहुंच सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com