बना रहे है बरसात में घूमने का प्लान, ट्रिप को बर्बाद होने से बचाएगी ये सावधानियाँ

By: Ankur Sat, 27 July 2019 4:34:47

बना रहे है बरसात में घूमने का प्लान, ट्रिप को बर्बाद होने से बचाएगी ये सावधानियाँ

बरसात का मौसम आते ही सभी को घूमने की इच्छा होने लगती हैं और लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाने लगते हैं। बरसात के दिनों में मौसम में ठंडक की वजह से घूमने का मजा तो बहुत आता हैं लेकिन कभीकभार यह घूमने का मजा भी खराब कर देती हैं। जी हाँ, बारिश के दिनों में आपकी ट्रिप यादगार बने और यह बर्बाद ना हो इसके लिए जरूरी हैं कि घुमते समय कुछ सावधानियाँ बरती जाए। आ हम आपको ट्रिप से जुडी कुछ सावधानियों की जानकारी देने जा रहे हैं।

traveling tips,traveling tips in hindi,traveling in rainy day,traveling tips for rainy days ,ट्रेवलिंग टिप्स, ट्रेवलिंग टिप्स हिंदी में, बारिश में ट्रेवलिंग, मानसून में ट्रेवलिंग, ट्रेवलिंग में सावधानियाँ

- इस मौसम में सर्दी खांसी और स्किन से जुड़ी समस्याएं हो जाती है इसलिए जो भी दवाएं या क्रीम आपको सूट करती हो उन्हें रखे लें ताकि कोई परेशानी ना हों।

- बारिश के दिनों में लाइट जाने की प्राब्लम हर जगह होती है इसलिए अपने सामान में पावर बैंक जरूर रखें ताकि फोन की चार्जिंग खत्म हो जाने पर आसानी से चार्ज कर सकें।

- कुछ एक्स्टा पॉलीथिन जरूर रखें। इससे आपके कपड़े जूते आदि भीग जाने पर रखने में आसानी होगी।

- वैसे तो अच्छा रहेगा कि प्रोग्राम बनाने से पहले एक बार इंटरनेट पर उस दिन का मौसम का हाल पता कर लें ताकि उसी हिसाब से प्राग्राम बनाया जा सकें।

- अपने बैग में कहीं जाते समय छाता आर रेनकोट दोनों ही याद से रख लें ताकि बारिश आदि होने पर कपड़े खराब ना हो।

- आप जहां जा रहे हैं वहां मच्छर भगाने के लिए कोई इंतजाम हो या नहीं आप नहीं कह सकते और इस मौसम में अकसर मच्छर हो ही जाते हैं इसलिए अपने हाथ आल आउट, मच्छर भगाने वाली क्रीम, मच्छरदानी जैसी चीजें जरूर रखें।

traveling tips,traveling tips in hindi,traveling in rainy day,traveling tips for rainy days ,ट्रेवलिंग टिप्स, ट्रेवलिंग टिप्स हिंदी में, बारिश में ट्रेवलिंग, मानसून में ट्रेवलिंग, ट्रेवलिंग में सावधानियाँ

- आपके पास एक जिप लॉक बैग या पॉलीथीन भी होना चाहिए ताकि बारिश के आने पर आप अपना फोन, कैमरा और वॉलेट जैसी जरूरी चीजें उस में रख सकें ताकि वह भीगे नहीं।

- अगर आप एक दिन के लिए कहीं बाहर जा रहे हैं तो अपना पानी साथ लेकर जाएं। अगर ज्यादा दिन के लिए जाना है तो हर जगह का पानी पीने के बजाए बिसलरी ही यूज करें।

- अपने साथ हल्के सिंथेटिक कपड़े ही ले जाएं ताकि भीग जाने पर वह जल्दी से सूख जाएं।

- इस मौसम में बंद फुटवियर और जूतों के बजाए फलोटस और सैंडल या फिर चप्पल टाइप स्लीपर ले जाना सही रहता है इससे पैरों में फंगल इंफेक्शन नहीं होता क्योंकि इन्हें उतारकर सुखाया जा सकता है और जूते एक बार भीग जाएं तो उन्हें सुखाना मुश्किल होता है।

- इसके अलावा होटल की बुकिंग कराते समय ध्यान दें कि होटल वहीं बुक कराएं जहां बहुत से इंडोर गेम्स की सुविधा हो जैसे कि पूल टेबल, टेबल टैनिस, कैरम, बैडमिंटन आदि गेम खेलने की सुविधा हो ताकि अगर बारिश आ जाए और बाहर ना जा पाएं तो होटल में फुल एंजोयमेंट हो सकें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com