उठाना चाहते हैं एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद, भारत की ये डेस्टीनेशंस रहेगी बेस्ट

By: Anuj Sat, 09 Nov 2019 1:54:40

उठाना चाहते हैं एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद,  भारत की ये डेस्टीनेशंस रहेगी बेस्ट

एडवेंचर स्पोर्ट्स चुनौतियों और खतरों से भरे होते हैं। इन दिनों पूरी दुनिया में बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग, माउंटेनीरिंग, स्कीइंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज बहुत पॉपुलर हो रहीं हैं। इन एक्टिविटीज से आपको नेचर के साथ रहने का मौका तो मिलता ही है साथ ही आपका फिजिकल और मेंटल वर्कआउट भी हो जाता है।भारत में नेचुरल प्लेसेस में बहुत वेरिएशंस के कारण आप यहाँ कई सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स एन्जॉय कर सकते हैं। बस जरूरत है आपको अपने हौसले और हिम्मत को पहचानने की और अपने डर को बाहर निकालने की। आज कल बहुत सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स एजेंट्स और गाइड्स अवेलेबल हैं पर किसी भी एडवेंचर स्पोर्ट्स पर जाने से पहले उनके बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर लें। भूल कर भी सेफ्टी मेजर्स को अवाइड न करें। आइये जानते हैं भारत की कुछ फेमस लोकेशंस के बारे में जहाँ आप एडवेंचर स्पोर्ट्स एन्जॉय कर सकते है।

destinations for adventure sports,adventure sports,destinations for adventure sports in india,holidays,travel,water sports,adventure sports destinations ,एडवेंचर स्पोर्ट्स, हॉलीडेज, ट्रेवल,वाटर स्पोर्ट्स

ऋषिकेश

अगर आप एनसीआर में लोकेटेड हैं तो वीकेंड्स पर ऋषिकेश जा सकते हैं। यहाँ के पेनोरेमिक व्यू के साथ आप व्हाइट रिवर राफ्टिंग का एन्जॉय कर सकते हैं। सितम्बर से दिसंबर और मार्च से जून के महीने यहाँ राफ्टिंग होती है। राफ्टिंग चार,आठ ,और इक्कीस किलोमीटर के पैकेजेस में करवाई जाती है,आप अपने फिजिकल स्टेमिना के अनुसार कोई एक पैकेज सेलेक्ट कर सकते हैं।

औली :

बद्रीनाथ हाइवे पर बसा हुआ औली स्कीइंग के लिए वर्ल्ड फेमस डेस्टिनेशन है। बर्फ से ढके पहाड़ो पर स्कीइंग करना बहुत थ्रिलिंग एक्टिविटी है। चारो तरफ बर्फ के पहाड़ों के बीच में बसा औली विदेशी टूरिस्ट्स के लिए भी एक बहुत ही पसंदीदा जगह है। आप यहाँ केबल कार से आस पास के नजारो को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं।

destinations for adventure sports,adventure sports,destinations for adventure sports in india,holidays,travel,water sports,adventure sports destinations ,एडवेंचर स्पोर्ट्स, हॉलीडेज, ट्रेवल,वाटर स्पोर्ट्स

लद्दाख

कुनलुन माऊंटेंस के बीच लद्दाख एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए बहुत ही फेवरेबल जगह है। यहाँ एक ही जगह आप रिवर राफ्टिंग,ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं, यहाँ याक की राइड करना भी आपके लिए एक लाइफ टाइम एक्सपीरियंस होगा।

अंडमान

अगर आप सी एडवेंचर के शौकीन हैं तो एक बार अंडमान जाकर आइये ,यहाँ आप स्कूबा डाइविंग,सी सर्फिंग के साथ साथ बहुत सारे एक्वेटिक एनिमल्स को भी पास से निहार सकते हैं। यहाँ आप कोरल रीफ भी देख सकते हैं।

destinations for adventure sports,adventure sports,destinations for adventure sports in india,holidays,travel,water sports,adventure sports destinations ,एडवेंचर स्पोर्ट्स, हॉलीडेज, ट्रेवल,वाटर स्पोर्ट्स

बीर बिलिंग

हिमाचल प्रदेश में स्थित बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए वर्ल्ड फेमस साइट है। पैराग्लाइडिंग गाइड के साथ आप परिंदे की तरह आसमान के नजारों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहाँ साल में एक बार वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग कम्पटीशन भी होता ऑर्गेनाइज होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com