आपके शरीर का ख्याल रखता हैं केला, दिल से लेकर दिमाग तक सभी रहते है स्वस्थ

By: Ankur Tue, 17 Sept 2019 07:29:07

आपके शरीर का ख्याल रखता हैं केला, दिल से लेकर दिमाग तक सभी रहते है स्वस्थ

केला एक ऐसा फल हैं जिसे आमजन सभी खाना पसंद करते है क्योंकि यह गुणकारी होने के साथ ही सस्ता भी होता हैं। केले (Banana) में विटामिन, प्रोटीन और अन्य कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इस वजह से केले (Banana) का सेवन आपके शरीर को बहुत फायदा पहुंचाता हैं। आज हम आपको केले (Banana) के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देंगे कि एक साधारण केले (Banana) से कई बड़ी बिमारियों से बचा जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं केले (Banana) के सेवन से दूर होने वाली समस्याओं की जानकारी के बारे में।

हृदय को रखे स्वस्थ
केले (Banana) में भरपूर मात्रा में पोटैशियम, कैल्शियम, विटामिन सी और फाइबर पाया जाता है। ये सभी तत्व आपके कॉलेस्ट्रोल स्तर को नियंत्रित रखते हैं। इसलिए हर रोज एक केले (Banana) के सेवन से आप हृदय रोगों से बच सकते हैं।

banana,banana remedies,healthy living,Health tips,banana uses ,केला,केले के उपयोग,केले के फायदे, हेल्थ टिप्स

एनीमिया
केले (Banana) में पर्याप्त मात्रा में डायटरी फाइबर पाया जाता हैजो कि खून में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाते हैं। इससे व्यक्ति एनीमिया रोग से बचा रहता है।

बनाये दिमाग तेज

केले (Banana) में विटामिन बी-6 की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है जो कि दिमाग की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने का काम करता है, साथ ही दिमाग भी तेज रखता है। इसलिए हर व्यक्ति को एक केले (Banana) का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए।

पाचन शक्ति में बढ़ोत्तरी
केले (Banana) में पाए जाने वाले फाइबर हमारे भोजन को पचाने का काम करता है। इसलिए हर रोज एक केला खाने से पाचनशक्ति मजबूत होती है, साथ ही कब्ज और एसिडिटी की समस्या से भी मुक्ति मिलती है।

कमजोरी को तुरंत करे दूर
केले (Banana) के सेवन से शरीर को कार्बोहाइड्रेट और एनर्जी मिलती है। इसलिए हर रोज केला खाने से आपको कमजोरी की समस्या कभी नहीं होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com