पाना चाहते है Sneezing की समस्या से राहत, आजमाए ये घरेलू उपचार

By: Ankur Thu, 05 Sept 2019 12:32:07

पाना चाहते है Sneezing की समस्या से राहत, आजमाए ये घरेलू उपचार

हर इंसान की बॉडी अलग होती हैं और उससे जुड़ी समस्याएँ भी अलग होती हैं। कई व्यक्ति अपनी इन समस्याओं की वजह से इतने परेशान हो जाते हैं और जल्द राहत पाना चाहते हैं। ऐसी ही एक समस्या हैं Sneezing की जिसमें बार-बार लगातार लम्बे समत तक छींक आती ही रहती हैं। इस छींक की वजह से व्यक्ति परेशान हो जाता हैं जिसका कारण एलर्जी भी हो सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से Sneezing की समस्या से जल्द राहत पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते है उन उपायों के बारे में।

लहसुन
लहसुन की 3-4 कलीयां मसल कर इसे साफ कपड़े में डालकर सूघने से बंद नाक खुल जाता है और आप आसानी से सांस ले सकते हैं।

Health tips,health tips in hindi,sneezing,home remedies,remedy for sneezing ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, छींक आने की समस्या, स्निजिंग का इलाज, घरेलू उपचार

संतरा
विटामिन सी एनर्जी के लिए रामबाण है। खाना खाने के बाद संतरे का जूस पीने से खांसी और जुखाम से राहत मिलती है।

अदरक
अदरक के छोटे से टुकडे को काटकर पानी में उबाल लीजिए और इसमें थोड़ा-सा शहद मिलाकर पीने से आराम मिलता है।

Health tips,health tips in hindi,sneezing,home remedies,remedy for sneezing ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, छींक आने की समस्या, स्निजिंग का इलाज, घरेलू उपचार

मेथी के बीज
मेंथी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं जो एलर्जी में बेहद लाभदायक है। इसके लिए 2 चम्मच मेथी के बीज को पानी में उबाल लीजिए और गुनगुना होने पर दिन में 2 बार पीना चाहिए।

सौंफ
छीकों से परेशान हैं तो 1 कप पानी में 2 चम्मच सौंफ मिलाकर उबाल लीजिए और इसे ढक्कर रख दें। इसे थाडी देर बाद छानकर पी लीजिए। आप इसे दिन में 2 बार पी सकते हैं।

काली मिर्च
काली मिर्च को पीसकर एक कप गुनगुने पानी के साथ मिलाकर दिन में 2-3 बार पीना चाहिए। आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com