बारिश के दिनों में चाय देती हैं स्वाद के साथ सेहत भी, जानें कौनसी रहेगी आपके लिए बेस्ट

By: Ankur Sun, 28 July 2019 11:28:41

बारिश के दिनों में चाय देती हैं स्वाद के साथ सेहत भी, जानें कौनसी रहेगी आपके लिए बेस्ट

बारिश के दिनों में सभी चाय की चुस्कियों का मजा लेना पसंद करते हैं। स्वादिष्ट गर्म चाय इस ठंडक भरे मौसम में गर्माहट का अहसास करवाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वाद से भरी यह चाय सेहत के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। जी हाँ, चाय के भी कई प्रकार होते है जो सेहत बनाने का काम करते है। आज हम आपको कई प्रकार की चाय और उनसे होने वाले सेहत के लाभ की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में...

मैंगो ग्रीन चाय

बारिश में आप आम खाना भी बहुत अच्छा लगता है, मानसून में स्वस्थ रहने के लिए आप अपनी सुबह की शुरुआत मैंगो और ग्रीन टी के साथ कर सकते हैं। इन दोनों के मिश्रण में विटामिन ए, बी और सी मौजूद होते हैं। ये दिल की बीमारियों से आपको बचाता है।

tea benefits,types of tea,tea benefits in hindi,tea,different types of tea,tea for health,Health,health tips in hindi ,मैंगो ग्रीन चाय,दरबारी कहवा,नीम लेमन चाय,कश्मीरी कहवा,दार्जलिंग रुबी चाय,हेल्थ,हेल्थ टिप्स हिंदी में

दरबारी कहवा

ये चाय पारम्पारिंक मसालों से तैयार की जाती है लेकिन इसे बनाने में थोड़ा आधुनिक टच दिया जाता है। इस चाय को केलोस्ट्रॉल स्तर घटाने के साथ ही वजन कम करने के लिए जाना जाता है। ये एंटी एजिंग ड्रिंक की तरह भी काम करती है।

नीम लेमन चाय

नीम में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते है। ये बारिश में आपको बैक्टीरिया और इंफेक्शन से दूर रखते है। इसे पीने से शरीर र दुरुस्त रहता है। अगर इसमें नींबू मिला दिया जाए तो एक टेस्टी नीम हर्बल टी बन सकती है। जो आपका पेट के कीड़ो से भी दूर रखेगी।

tea benefits,types of tea,tea benefits in hindi,tea,different types of tea,tea for health,Health,health tips in hindi ,मैंगो ग्रीन चाय,दरबारी कहवा,नीम लेमन चाय,कश्मीरी कहवा,दार्जलिंग रुबी चाय,हेल्थ,हेल्थ टिप्स हिंदी में

कश्मीरी कहवा

ग्रीन टी पर आधरित ये चाय आपको किसी अलग ही जगह का अनुभव कराती है। यह चाय सूखे मावे और ताजा मसालों से मिलकर तैयार की जाती है। इस चाय में दालचीनी की हल्की गर्म सुगंधित सुंगध आपके अंर्तमन तक को सुंगधित कर देती है। और आपको हरी चाय के स्वादिष्ट और वुडी स्वादों पर ले जाएगी। इस चाय की दिलकश स्वाद आपको वहां के बागानों का अहसास करवा देती है। कहवा कई जड़ीबूटियों के मिश्रण से तैयार किया जाता है जो बॉडी को इम्यून भी करता है।

दार्जिलिंग रुबी चाय


अगर जब कभी आपको कुछ हल्के लेकिन महकदार और गर्म पीना की इच्छा रखते है तो इससे अच्छा गर्म पेय आपको नहीं मिलेगा। दार्जलिंग के बागानों की पत्तियों की महक सुंगधें ही एनर्जी आ जाती है। आपको दार्जलिंग चाय की कई तरह की वैरायटीज मिलेंगी जिसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और उंलूग चाय शामिल होती है। जिसकी सौंधी-सौंधी महक सूंघने से ही आपको एनर्जेटिक महसूस होने लगेगा। ये दिल की बीमार को दूर करने के अलावा, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ ही वजन भी नियंत्रण में रखता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com