बिना ऑपरेशन के दूर करें बहरेपन की समस्या, आजमाए ये बेहतरीन उपाय
By: Ankur Tue, 10 Dec 2019 6:28:07
एक नीयत उम्र के बाद बहरेपन या कम सुनाई देने की समस्या आम हो चली हैं। हांलाकि आजकल युवावस्था में भी बहरेपन की परेशानी आने लगी हैं। इस परेशानी के आने के बाद लोग कान में मशीन लगवाना या ऑपरेशन करवाना चाहते हैं। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से भी बहरेपन की समस्या को दूर किया जा सकता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपका काम आसान बनाएंगे। तो आइये जानें इनके बारे में।
- एक चम्मच बेल के पत्तों का रस, एक चम्मच अनार के पत्तों का रस दोनों को 100 ग्राम सरसों के तेल में पकाएं। जब यह आधा रह जाए तो उसे उतार लें। इस तेल को नियमित रूप से कान में डालने से बहरापन दूर हो जाता है।
- कान में दालचीनी का तेल नियमित रूप से डालने से बहरेपन में लाभ मिलता है।
- दूध में चुटकी भर हींग डालकर अच्छे से मिलाएं फिर उसे अपने कान में डालें।
- लहसुन की सात - आठ कलियों को सरसों के तेल में तब तक गर्म करें, जब तक यह काली न हो जाए, फिर इसे छान लें, इस तेल को बूंद-बूंद करके कान में डालें।
- तुलसी के पत्तों में सरसों का तेल मिलाकर गर्म करें, फिर उसे ठंडा होने पर कान में डालें।
- सरसों के तेल में कुछ धनिए के कुछ दाने डाल कर पकाएं, जब यह आधा रह जाए तो इसे छान कर कान में एक एक बूंद डाले।
- कान में सफेद प्याज का रस डालने से बहरापन दूर हो जाता है।