तेज बुखार के समय आजमाए ये उपाय, चंद मिनटों में मिलने लगेगी राहत

By: Ankur Fri, 28 June 2019 3:02:10

तेज बुखार के समय आजमाए ये उपाय, चंद मिनटों में मिलने लगेगी राहत

मानसून ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया हैं और देश के कई इलाकों में बूंदाबादी भी शुरू हो गई हैं। मानसून के आगमन के साथ ही बिमारियों की शुरुआत भी होने लग जाती हैं। हाल ही में, बिहार में चमकी बुखार की वजह से कई बच्चों की मौत हुई हैं। ऐसे में बुखार होने पर जल्द ही इसका उपचार किया जाना जरूरी हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से तेज बुखार में भी मिनटों में राहत मिलना शुरू हो जाती हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जो दिलाएं तेज बुखार से राहत।

Health tips,health tips in hindi,high fever,measures of high fever,home remedies,chamki fever ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, तेज बुखार, तेज बुखार के उपाय, घरेलू उपचार, चमकी बुखार

अदरक
अदरक में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाएं जाते है जो बुखार को दूर करने मददगार होता है। अदरक के पाउडर को गर्म पानी में मिलाकर बीमार व्यक्ति को नहलाएं जिससे बुखार को दूर होता है।

प्याज
बुखार के तापमान को कम करने में प्याज मददगार होता है। इसके इस्तेमाल के लिए प्याज पीस लें अब पैरों पर लेप कर ले। ऐसा करने से शरीर का तापमान कम होता है।

Health tips,health tips in hindi,high fever,measures of high fever,home remedies,chamki fever ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, तेज बुखार, तेज बुखार के उपाय, घरेलू उपचार, चमकी बुखार

सरसों तेल
शरीर का तापमान कम करने में सरसों का तेल मददगार है। इसके इस्तेमाल के लिए दो चम्मच सरसों तेल को गर्म कर लें उसमें लहसुन कि दो चार कली डालकर गर्म करे। अब इसके ठंडा होने के बाद इस तेल को शरीर और हाथों व पैरों के तलवे में मालिश करें जिससे शरीर का दर्द कम होगा साथ ही शरीर का तापमान भी कम होता है।

गीला तौलिया
बुखार के तापमान को कम करने में गीला तौलिया भी सिर पर रखने से शरीर का तापमान कम होता है। साथ ही बुखार से राहत मिल सकती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com