अपने परिवार की करें कोरोना से सुरक्षा, इन 10 जरूरी टिप्स का रखें ध्यान

By: Ankur Wed, 27 May 2020 2:05:32

अपने परिवार की करें कोरोना से सुरक्षा, इन 10 जरूरी टिप्स का रखें ध्यान

देशभर में कोरोनावायरस की वजह से 2 महीने से अधिक का लॉकडाउन हो चुका हैं जो कि संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जरूरी भी हैं। इस समय घर के अंदर रहना और नियमों का सही पालन करना ही आपको सुरक्षित रख सकता हैं। आपसे ही आपके परिवार की सुरक्षा जुड़ी हुई हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से खुद को और परिवार को कोरोना से सुरक्षा प्रदान की जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन सेफ्टी टिप्स के बारे में।

Health tips,health tips in hindi,coronavirus,corona safety tips ,हेल्थ टिप्स,  हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोरोनावायरस, कोरोना सेफ्टी टिप्स, कोरोना से बचाव

- अगर आपके घर का कोई भी सदस्य बीमार पड़ता है तो सबसे पहले डॅाक्टर से संपर्क करें। उस सदस्य से दूरी बनाए रखें क्योंकि हो सकता है उसमें कोरोना के लक्षण हो।

- इस समय अपने कपड़े और टावल को गर्म पानी में धोएं। गर्म पानी के प्रभाव में आने से वायरस खत्म हो जाता है।

- इस समय घर से बाहर समान लेने एक ही व्यक्ति को जाना चाहिए। ऐसा करने से संक्रमण की संभावना कम रहेगी, वहीं अगर घर के सभी लोग बाहर जाने लगे तो संक्रमण होने का खतरा अधिक हो जाएगा।

- दूसरों लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बना कर रखें।

- हर समय मास्क लगाएं रखें।

Health tips,health tips in hindi,coronavirus,corona safety tips ,हेल्थ टिप्स,  हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोरोनावायरस, कोरोना सेफ्टी टिप्स, कोरोना से बचाव

- आप बाहर से लाए हुए सामान को सीधा किचन में न रखें, पहले एक अलग स्थान पर रख कर उस समान को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद अपने हाथ साबुन या हैंडवॉश से धो लें।

- इस समय ऑनलाइन भुगतान करना ही सुरक्षित है। आप जो भी सामान लें उसका नगद भुगतान करने से बचें।

- हाथों को समय-समय पर सेनेटाइज करते रहें।

- घर में प्रवेश से पहले अपने हाथों को अच्छे से सैनेटाइज कर लें और सबसे पहले नहाने के लिए चले जाएं।

- दरवाजे का हैंडल, लाइट स्विच, चाभी, फोन, कीबोर्ड, रिमोट को समय- समय पर साफ करते रहें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com