कोरोना महामारी के बीच कपल्स कैसे उठाए सेक्स का मजा, वैज्ञानिकों ने दी ये सलाह

By: Pinki Wed, 03 June 2020 8:21:32

कोरोना महामारी के बीच कपल्स कैसे उठाए सेक्स का मजा, वैज्ञानिकों ने दी ये सलाह

दुनियाभर में अब लॉकडाउन में ढील दी जा रही है, लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कपल्स के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कुछ खास सलाह दी है ताकि वे सेक्स के दौरान कोरोना वायरस से बच सकें। हालांकि, पिछली एक स्टडी में कहा गया था कि कोरोना काल में कपल सेक्स करने से बचें क्योंकि सेक्स से भी कुछ हद तक कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा सामने आया था। वहीं, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने कहा है कि कपल को किस करने से बचना चाहिए और सेक्स के दौरान हर वक्त मास्क पहनना चाहिए। सेक्स के बाद कपल को नहाने की सलाह भी दी गई है।

coronavirus,intimate safety tips,coronavirus pandemic,Health tips,health news ,कोरोना वायरस

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने कहा है कि घर से बाहर रहने वाले व्यक्ति के साथ सेक्स कोरोना संक्रमण के लिए हाई रिस्क कैटेगरी में आता है। रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी में माना है कि लोगों के लिए सेक्स से पूरी तरह दूरी बनाना संभव नहीं होगा, इसलिए उन्हें एहतियात बरतनी चाहिए। इस स्टडी को Annals of Internal Medicine में प्रकाशित किया गया है।

coronavirus,intimate safety tips,coronavirus pandemic,Health tips,health news ,कोरोना वायरस

स्टडी के प्रमुख रिसर्चर जैक टर्बन ने कहा कि कंट्रासेप्टिव के इस्तेमाल के साथ-साथ मास्क भी पहनना चाहिए। कुछ वक्त पहले थाईलैंड के मेडिकल एक्सपर्ट वीरावत मनौसुत्थी ने सलाह दी थी कि कोरोना से ठीक होने के बाद 30 दिन तक लोगों को सेक्स से दूर रहना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com