बारिश के दिनों में बुखार होने पर रखे इन बातों का विशेष ध्यान

By: Megha Fri, 17 Aug 2018 10:24:35

बारिश के दिनों में बुखार होने पर रखे इन बातों का विशेष ध्यान

बारिश का मौसम आते ही बुखार का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। इस मौसम में बुखार फ़ैलाने वाले वायरस और बेक्टीरिया बहुत ज्यादा सक्रिय हो जाते है। जिन लोगो में रोग प्रतिरोधकता क्षमता कम होती है उन्हें बुखार सबसे ज्यादा होने लगता है। वायरल बुखार में सिर दर्द, बदन दर्द, शरीर का तापमान बढ़ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी बात बतायेंगे जिनकी मदद से आप खुद का ख्याल अच्छे से रख सकते है, तो आइये जानते है इन बात के बारे में.....

*मौसमी संतरा व नीबूं खाएं जिसमें विटामिन-सी और वीटा कैरोटींस होता है जिससे रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढती है।

*वायरल फीवर होने पर डाई फूड खूब खाना चाहिए। डाई फूड में जिंक भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

fever in monsoon season,Health tips,tips to viral fever,monsoon health tips,simple health tips,quick health tips ,वायरल बुखार,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

*मौसमी संतरा व नीबूं खाएं जिसमें विटामिन-सी और वीटा कैरोटींस होता है जिससे रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढती है।
*वायरल फीवर होने पर डाई फूड खूब खाना चाहिए। डाई फूड में जिंक भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
*लहसुन में कैल्सियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और खनिज तत्व पाए जाते हैं। इससे सर्दी, जुकाम, दर्द, सूजन और त्वचा से संबंधित बीमारियां नहीं होती हैं। लहसुन घी या तेल में तलकर चटनी के रूप में भी प्रयो‍ग किया जा सकता है।
*खूब पानी पियें। इससे डिहाइडेशन के अलावा शरीर पर हमला करने वाले माइक्रो आर्गेनिज्म को बाहर निकालने में मदद मिलती है।
*तुलसी के पत्ते में खांसी, जुकाम, बुखार और सांस संबंधी रोगों से लडने की शक्ति है। बदलते मौसम में तुलसी के पत्तियों को उबालकर या चाय में डालकर पीने से नाक और गले के इंफेक्शन से बचाव होता है।
*वायरल बुखार में हरी और पत्तेदार सब्जियों का अधिक मात्रा में प्रयोग करें। क्योंकि हरी सब्जियों में पानी की मात्रा ज्यादा होती है जिससे डिहाइडेशन नहीं होता है।
*टमाटर, आलू और संतरा खाएं। इनमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com