कान में दर्द देता है असहनीय पीड़ा, ये उपाय दिलाएंगे जल्द राहत

By: Ankur Wed, 17 July 2019 4:25:51

कान में दर्द देता है असहनीय पीड़ा, ये उपाय दिलाएंगे जल्द राहत

हमारे शरीर के संवेदनशील हिस्सों में से है कान जिससे जुडी तकलीफ व्यक्ति को असहनीय पीड़ा का अहसास करवाती हैं। अक्सर देखा गया हैं कि कभीकभार कान में कोई कीड़ा चले जाने या चोट लगने से बहुत तेज दर्द होने लगता हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता हैं कि समय रहते इलाज किया जाए और कान के दर्द से छुटकारा पाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही इलाज लेकर आए हैं जो आपकी कान की तकलीफ को जल्द दूर करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

नमक वाला पानी
कान में नमक वाले पानी की कुछ बूंदे डालने से कान में मौजूद कीड़े बहार आ जाते है। उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें।

Health tips,health tips in hindi,ear pain,home remedies,home remedies for ear pain ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कान में दर्द, घरेलू उपचार, कान दर्द के उपाय, घरेलू नुस्खे

नीम रस
नीम के पत्तों के रस और तिल के तेल के मिश्रण को कान में डालने से कान में मौजूद सब कीड़े मार जातें हैं। उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें।

कसौंदी के पत्ते
कसौंदी के पत्तों के रस को कान में डालने से कान में मौजूद सब कीड़े बाहर आ जाते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com