International Yoga Day: समाज में व्याप्त है योग से जुड़ी ये अपवाहें, इन्हें जानकर दूर करें अपना वहम

By: Ankur Thu, 20 June 2019 12:03:03

International Yoga Day: समाज में व्याप्त है योग से जुड़ी ये अपवाहें, इन्हें जानकर दूर करें अपना वहम

अच्छी सेहत और स्वस्थ शरीर के लिए आजकल सभी योग का सहारा लेना पसंद करते हैं। योग की मदद से तन के साथ ही मन भी स्वस्थ होता हैं। योग की इसी महत्ता के लिए हर साल 21 जून का दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। लेकिन आज भी लोगों में ऐसी कई अपवाहें हैं जो योग से जुड़ी हैं। आज हम आपके लिए योग से जुड़ी उन्हीं अपवाहों की जानकारी लेकर आए हैं जिनको जानकार आप अपने मन का वहम दूर कर पाएंगे और शांत मन से योग में ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे। तो आइये जानते हैं योग से जुड़ी इन अपवाहों के बारे में।

- आज के समाज में लोग योग को एक विशेष समुदाय और धर्म से जोड़कर देखते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, योग आपके शरीर को स्वस्थ रखने का एक माध्यम मात्र है। जबकि आप इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन योग फ्री में भी कर सकते हैं।

Health tips,health tips in hindi,international yoga day 2019,runaways related to yoga ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019, योग से जुड़े अफवाहें, योग से जुड़े टिप्स

- अक्सर आपने लोगों को ये बोलते सुना होगा कि योग करने के लिए शरीर लचीला होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि जो लोग शरीर से पतले और फिट हों वहीं योग कर सकते हैं। आपका शरीर कैसा भी हो आप योग का लाभ जरूर ले सकते हैं। योग करके आप अपने शरीर को फैट से फिट भी बना सकते हैं। योग करने के लिए इच्छाशक्ति का होना जरूरी है। धीरे-धीरे शरीर खुद लचीली हो जाती है। यह पूरी तरह अभ्यास पर निर्भर करता है।

- लोग मानते हैं कि पुरुषों को योग करने की जरूरत नहीं होती। लेकिन सहीं मायने में योग पुरुषों द्वारा ही शुरू किया गया था और आज भी योग करने वाले लोगों में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या ज्यादा है। यही नहीं कई लोगों को लगता है कि महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान योग नहीं कर सकती हैं जबकि यह बात सही नहीं है। प्रशिक्षक की देखरेख में प्रेग्नेंट महिलाएं योग कर सकती हैं।

Health tips,health tips in hindi,international yoga day 2019,runaways related to yoga ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019, योग से जुड़े अफवाहें, योग से जुड़े टिप्स

- योग सिर्फ बच्चों और युवाओं के लिए है, अक्सर ये बात बड़े-बुजुर्गों को कहते सुनी होगी। लेकिन योग हर उम्र के लोगों के लिए लाभदायक है। चाहे 20 साल के युवा हो या 70 साल के बुजुर्ग योग सभी के शरीर के लिए फायदेमंद है। लोग अक्सर योग इसलिए भी नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि योग करने में काफी समय लगेगा। लेकिन अगर आप प्रतिदिन 10 मिनट भी योग करते हैं, तो भी आपके शरीर को बहुत लाभ मिलता है।

- लोगों को लगता है कि योग में केवल एक-दो ही आसान है। लेकिन ये बात भी गलत है, अगर आप किसी योगा क्लास में जाकर सीखें तो आपको हर रोज बहुत से नए-नए आसान देखने को और करने को मिलेंगे। योग को लेकर एक ये बात भी काफी प्रचलित है कि चोट या फिर किसी तरह के दर्द से पीड़ित व्यक्ति योग नहीं कर सकता। हां आप ऐसे में हर तरह के आसन नहीं कर सकते, लेकिन योग शिक्षक करके कुछ आसन जरूर कर सकते हैं। योग के आसान आपके दर्द को कम करने का भी काम करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com