शरीर की कई समस्याओं से निजात दिलाता है नंगे पाँव चलना, जानें इसके लाजवाब फायदे
By: Megha Wed, 17 Oct 2018 6:14:33
जमीन पर नंगे पाव चलना बहुत कम लोग पसंद करते है। आज के समय हम हर भौतिक साधनों से परिपूर्ण है। हर परेशानी से बचने के लिए सभी साधन उपलब्ध है। ऐसे में जूते चप्पलो की मदद से आप बाहरी चोट और गंदगी से बच सकते है। लेकिन क्या आप जानते है की आपका इन सुख सुविधाओ से परिपूर्ण रहना भी बहुत सी बीमारियों की और अग्रसर कर रहा है। पहले के समय के लोग जितना नंगे पाव चलते थे, उतना ही स्वस्थ रहा करते थे। साथ ही सर्दियों के मौसम में नंगे पाव चलने से आपकी सेहत पर भी अच्छा असर पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको नंगे पाव चलने के फयदे के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है नंगे पाव चलने से मिलने वाले फायदे के बारे में.....
* बारिश के मौसम में शरीर का तापमान ठंडा हो जाता है, लेकिन इस दौरान धरती हलकी गर्म रहती है। ऐसे में, नंगे पांव चलने से शरीर की ठंडक कम होती है और तापमान सही बैलेंस में आता है। इससे सर्दी, कफ जैसी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।
* नंगे पांव चलने से शरीर की एक्युप्रेशर थेरेपी हो जाती है। दरअसल, शरीर के अंग हाथों और पैरों की नसों से जुड़े होते हैं। नंगे पांव चलते समय पैरों की नसों पर दबाव पड़ता है, जिससे खून का प्रवाह तेज हो जाता है और ब्लॉकेज खत्म हो जाते हैं।
* 9 दिन बिना जूते-चप्पत के चलने से मांसपेशियां सक्रिय हो जाती हैं। इससे आपको मांसपेशियों में अकड़न और दर्द से भी छुटकारा मिल जाता है।
* इस दौरान नंगे पांव चलने से तनाव, हाइपर टेंशन, नींद न आना, ऑर्थराइटिस, अस्थमा और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि नंगे पांव चलने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है।
* अगर आपको पैरों में सूजन, छाले या जलन जैसी कोई भी समस्या है तो घास पर 10-15 मिनट जरूर चलें। ऐसे में सिर्फ आपको आराम मिलेगा बल्कि लगे पांव चलने से आपकी सभी प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी।