इन घरेलू उपायों से मिलेगी फुट कॉर्न्‍स के इलाज में मदद

By: Ankur Thu, 07 May 2020 2:33:17

इन घरेलू उपायों से मिलेगी फुट कॉर्न्‍स के इलाज में मदद

अक्सर देखा जाता हैं कि लोग अपने पैरों की उतनी देखभाल नहीं करते हैं जितनी शरीर के एनी अंगों की। इसके चलते पैरों में फुट कॉर्न जिसे पैर में कील या गोखरू के नाम से भी जाना जाता है, की समस्या होने लगती हैं। यह कठोर त्वचा के ऊतक होते हैं जो कि कई कारणों की वजह से हो सकते हैं। शुरुआत में ये छोटे और दर्दरहित होते हैं लेकिन बढ़ने पर बहुत पीड़ादायक हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए इस समस्या से जुड़े कुछ घरेलू इलाज लेकर आए हैं जिनकी मदद से आराम पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,foot corns ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू उपचार, फूट कॉर्न्स का इलाज

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा फुट कॉर्न को घेरने वाली डेड स्किन सेल्‍स को हटाने में मदद करता है। इसके अलावा, बेकिंग सोडा के ऐंटिफंगल और जीवाणुरोधी गुण तेजी से चिकित्सा में मदद करते हैं। एक कटोरी में, बेकिंग सोडा के 3 बड़े चम्मच डालें। अब इसमें 1 बड़ा चम्मच पानी डालें और एक पेस्ट बनाने के लिए अच्छी तरह मिलाएं। इस पेस्ट को फुट कॉर्न्स पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। आप बेकिंग सोडा को पानी में डालकर पैरों को उस पानी में डुबो भी सकते हैं।

हल्दी का पेस्ट

सरसों के तेल में, हल्दी पाउडर डालकर भुने। अब फुट कॉर्न्‍स पर पेस्ट लगाएं और एक पट्टी से कवर कर लें। इसे रात भर के लिए छोड़ दें। ऐसा रोजाना करने से तेजी से आपके फुट कॉर्न्‍स को ठीक करने में मदद मिलगी।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,foot corns ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू उपचार, फूट कॉर्न्स का इलाज

सिरका

गर्म पानी के एक कप सिरका डालें। 15 मिनट के लिए अपने पैरों को उस पानी में भिगोएँ। अब पानी से पैर बाहर निकालने के बाद पैरों को पोंछ लें और फिर जैतून का तेल या अरंडी के तेल की मालिश करें। फिर आप एक कपड़ें को सिरके में डुबोएं और कॉर्न्‍स को उससे कवर कर लें। सिरका मृत त्वचा को आसानी से साफ़ करने में मदद करता है।

लहसुन लौंग

कुछ लहसुन लौंग छीलें। एक पैन में, 2-3 बूंद घी डालें और लहसुन भूनें। प्रत्येक फुट कॉर्न पर एक लौंग रखें और इसे एक पट्टी से कवर कर लें। जब तक आपको आराम न मिले तब तक रोज ऐसा करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com