बासी खाना कर सकता है गर्मियों में आपको परेशान, बनता है इन बिमारियों का कारण

By: Ankur Mon, 06 May 2019 6:46:29

बासी खाना कर सकता है गर्मियों में आपको परेशान, बनता है इन बिमारियों का कारण

वर्तमान मसय की भागदौड़ भरी जिंदगी ने इंसान को थका दिया है और बिमारियों का घर बना दिया हैं। इस वजह से व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ते देर नहीं लगती हैं। गर्मियों के दिनों में यह समस्या भोजन की वजह से और बढ़ जाती हैं। जी हाँ, गर्मियों के दिनों में यह समस्या सबसे ज्यादा बासी भोजन की वजह से होती हैं। गर्मियों के दिनों में भोजन बनने के 5-6 घंटे बाद ही यह बासी होने लग जाता हैं और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएँ पैदा करता हैं। आज हम आपको उन्हीं बिमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बासी भोजन की वजह से होती हैं।

कैंसर का खतरा

बासी भोजन करना आपको पेट के कैंसर का शि‍कार भी बना सकता है। दरअसल, भोजन के बासी हो जाने पर उसमें ऐसे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो हाइड्रोकार्बन और कैंसर का खतरा पैदा करते हैं।

Health tips,health tips in hindi,disease by stale food,summers disease ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, बासी भोजन से बीमारियाँ, गर्मियों में बीमारियाँ

हल्का बुखार होना

बासी खाने से आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकता है, जिससे हल्का बुखार चढ़ जाता हैं।

पेट में दर्द

बासी खाना खाने से पेट में गैस, एसिडिटी और दर्द शुरू हो सकता है। अगर आप बहुत ज्यादा फ्रिज में रखा हुआ भोजन खाते हैं तो आपको पेट दर्द की शिकायत हो सकती है।

फूड पॉइजनिंग

गर्मियों में फूड पॉइजनिंग के काफी मामले देखने को मिलती हैं, जिसका एक कारण बासी भोजन भी है। दरअसल, गर्मियों में तापमान ज्यादा होने के कारण खाने में बैक्टीरियां जल्दी पनपने लगते हैं। बता दें कि 1-2 घंटे में ही ये बैक्टीरिया संख्या में 2-3 गुना तक वृद्धि कर सकते हैं, जिससे दस्त और फूड पॉइजनिंग की समस्या हो सकती है।

Health tips,health tips in hindi,disease by stale food,summers disease ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, बासी भोजन से बीमारियाँ, गर्मियों में बीमारियाँ

डायरिया

पाचनतंत्र और प्रतिरक्षातंत्र कमजोर होने के कारण गर्मियों में बासी खाना खाने से आप जल्दी डायरिया का शिकार हो जाते हैं। डायरिया होने पर बार-बार पतले दस्त, उल्टी और बुखार हो सकता है। इतना ही नहीं, इस रोग से शरीर में पानी की कमी भी हो सकती हैं, जो सेहत के लिए खतरनाक है।

दूध से बनीं चीजें

कुछ लोग दूध को फ्रिज में रखकर 2-3 दिन तक इस्तेमाल करते रहते हैं लेकिन बता दें कि यह भी आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में दूध को उबालने के बाद उसे उसी दिन खत्म कर दें। साथ ही पैकेट वाला दूध लेने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें।

उल्टियां होने की समस्या

बासी खाना देखने में कितना भी बढ़िया क्यों ना लगता हो लेकिन उसमे बैक्टीरिया होते हैं। 1 से 2 दिन का बासी खाने से आपको उल्टियां भी आ सकती हैं क्योंकि बैक्टीरिया बासी खाने में टॉक्सिंस और केमिकल्स पैदा कर देते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com