सिरदर्द का कारण बनती हैं ये 6 आम चीजें, जानें और रहें स्वस्थ

By: Ankur Fri, 13 Dec 2019 5:33:24

सिरदर्द का कारण बनती हैं ये 6 आम चीजें, जानें और रहें स्वस्थ

अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग हमेशा सिरदर्द की शिकायत करते रहते हैं। हांलाकि सिरदर्द एक आम समस्या है लेकिन रोजाना होने पर यह बड़ी परेशानी बन जाती हैं। सिरदर्द के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ आप जानते होंगे। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे हैं जिनसे आप शायद अनजान हैं और जानकर चौंक भी सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन वजहों के बारे में जो सिरदर्द का कारण बनती हैं।

हॉर्मोनल चेंज

महिलाओं में पीएमएस यानी प्रीमेन्स्ट्रुअल सिंप्टम्स और पुरुषों में आईएमएस यानी इरिटेबल मेन्स सिंड्रोम के चलते हर महीने हॉर्मोनल चेज होते हैं। यह बदलाव कई बार अलग-अलग कारणों से सिरदर्द की वजह बन जाता है।

Health tips,health tips in hindi,headaches,headaches reasons ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, सिरदर्द, सिरदर्द के कारण

गैजेट्स का बहुत अधिक उपयोग

घंटों तक लगातार मोबाइल फोन, लैपटॉप या टीवी के साथ वक्त बिताने पर भी सिरदर्द की समस्या हो जाती है। इसलिए अगर आपके सिर में दर्द अक्सर हो जाता है तो सोचने की जरूरत है कि आप अपने साथ क्या गलत कर रहे हैं।

बैठने का गलत तरीका

अगर हम ऑफिस या कॉलेज में लंबे समय से गलत पॉश्चर में बैठे रहते हैं तो हमारा डायजेशन इफेक्ट होता है और अपच के कारण सिरदर्द की समस्या हो जाती है। या नसों में तनाव के कारण भी सिरदर्द की समस्या हो जाती है।

Health tips,health tips in hindi,headaches,headaches reasons ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, सिरदर्द, सिरदर्द के कारण

कई बार कॉफी पीना

ऑफिस में काम करते हुए या दोस्तों को साथ गप्पे मारते हुए, चाय और कॉफी पीना आम बात है। लेकिन इनमें मौजूद कैफीन उस वक्त हमारे लिए सिरदर्द का कारण बन जाता है, जब हम अधिक मात्रा में चाय या कॉफी का सेवन कर लेते हैं।

कई घंटों से पानी ना पीना

अगर आपने लगातार कई घंटों से पानी नहीं पिया है या आप हर रोज शरीर की जरूरत के हिसाब से पानी नहीं पीते हैं तो शरीर में खुस्की हो जाती है। इस कारण भी सिरदर्द की समस्या होती है।

पेट में गैस

कभी-कभी सिर्फ चाय-कॉफी पीते रहने से भी पेट में गैस बन जाती है तो कभी कुछ भी ना खाने के कारण पेट में गैस बनती है। इतना ही नहीं कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे हैं जो हमारी बॉडी में गैस बढ़ाने का काम करते हैं। इस गैस के कारण भी सिर में दर्द की समस्या होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com