सोने से पहले की गई पैर की मालिश, दिलाती हैं इन 4 परेशानियों से निजात

By: Ankur Fri, 29 Nov 2019 5:27:49

सोने से पहले की गई पैर की मालिश, दिलाती हैं इन 4 परेशानियों से निजात

दिनभर काम करते-करते व्यक्ति थक जाता हैं और चाहता हैं कि रात को आराम की नींद ले। ऐसे में आप चाहें तो पैर की मालिश जरूर करें ताकि सुकून की नींद मिल सकें। इसी के साथ सोने से पहले कुछ मिनट की गई पैर की मालिश आपकी कई परेशानियों को भी दूर करने का काम करती हैं। आज हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं कि सोने से पहले की गई पैर की मालिश कौनसी परेशानियों से निजात दिलाती हैं।

Health tips,health tips in hindi,foot massage,troubles relieve by foot massage ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, पैरों की मालिश, पैरों की मालिश से दूर होती परेशानी

सिरदर्द होता है दूर

दरअसल रोजाना रात को सोने से 15 मिनट पहले पैरों की मालिक करने से दिमाग को शांति मिलती है और आप अगले दिन यानी की सुबह बेहतर तरीके से काम करते हैं। कहा जाता है कि हमारे पैरों की नसे सीधा हमारे मस्तिष्क से जुड़ी होती है और पैरों की मालिश करने से सिर में हो रहा दर्द भी दूर होता है।

ब्‍लड सर्कुलेशन में सुधार

लो ब्लड प्रेशर के मरीज रात को सोने से 10 मिनट पहले पैरों की मसाज करें। ऐसा करने से मूड स्विंग और तनाव की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। जब भी कोई व्यक्ति तनाव में रहता है तो उसका रक्त प्रवाह सीमित हो जाता है, इस स्थिति में पैरों की मालिश काफी फायदेमंद साबित हो सकती है क्‍योंकि मालिश से पैरों में रक्त प्रवाह बिना किसी बाधा के जारी रहता है।

Health tips,health tips in hindi,foot massage,troubles relieve by foot massage ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, पैरों की मालिश, पैरों की मालिश से दूर होती परेशानी

जोड़ों के दर्द से मिलता है आराम

अगर आप जोड़ों में दर्द से परेशान है तो रोज रात को सोने से पहले पैरों पर तेल से मालिश करें। अक्सर हाथ-पैर में दर्द होने पर हम तेल मालिश का सहारा लेते हैं, जो कि काफी फायदेमंद होती है। नियमित रूप से ऐसा करने से जोड़ों में दर्द की समस्या से आराम मिलता है और दर्द दूर होता है।

पैर की परेशानियां होती है दूर

दरअसल नारियल के तेल से पैरों की मालिश करने पर पैरों की नसों को काफी आराम मिलता है और पैरों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में भी लाभ मिलता है। अगर आपके पैरों में लगातार दर्द रहता है तो इससे निजात पाने के लिए आप रोज गर्म नारियल के तेल से पैरों की मालिश करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com