घुटनों का दर्द बढ़ाता है परेशानी, ये 4 आहार दिलाएँगे आपको राहत

By: Ankur Mon, 27 May 2019 11:03:57

घुटनों का दर्द बढ़ाता है परेशानी, ये 4 आहार दिलाएँगे आपको राहत

वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि जैसे-जैसे उम्र बढती जा रही है वैसे ही लोगों में आर्थराइटिस की समस्या पैदा होती जा रही हैं। इस बीमारी में घुटनों में असहनीय पीड़ा होती हैं और इस वजह से पैदल चल पाना भी मुश्किल हो जाता हैं। गलत खानपान की वजह से यह बीमारी युवा वर्ग में भी होने लगी हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता हैं कि अपने खानपान में सुधार कर इस बीमारी की पीड़ा से बचा जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आहार लेकर आए हैं जो घुटनों के दर्द से आपको राहत दिलाएँगे। तो आइये जानते हैं इन आहार के बारे में।

लहसुन

लहसुन आर्थराइटिस की बीमारी में बहुत फायदेमंद होता है। लहसुन के सेवन से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,knee pain remedies,meals for knee pain ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू उपचार, घुटनों के दर्द का इलाज, घुटनों के दर्द मेंराहत देने वाले आहार

फैटी फिश

फैटी फिश जैसे सेलमन, कोड, टूना, ट्राउट आदि में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन डी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये सूजन की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। इसके अलावा सोयाबीन, अखरोट और कैनोला तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाए जाते हैं।

फल और सब्जियां

फल और सब्जियां हेल्दी रहने के लिए बहुत जरूरी होती हैं। आर्थराइटिस के मरीजों को अपनी डाइट में भारी मात्रा में फल और सब्जियां शामिल करनी चाहिए। फल और सब्जियों में डाइजेस्टिव एंजाइम्स, एंटी-इंफ्लामेट्री कंपाउंड शामिल होते हैं, जो आर्थराइटिस की समस्या को दूर करते हैं। फलों में पपीता, पाइनएप्पल और सब्जियों में स्प्राउट्स, ब्रोकोली, गोभी आदि चीजें जरूर शामिल करें।

हल्दी

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन आर्थराइटिस की बीमारी में बहुत मददगार साबित होती है। हल्दी में जोड़ों के दर्द को कम करने के गुण पाए जाते हैं। आर्थराइटिस के मरीज अपनी डाइट में हल्दी जरूर शामिल करें। इसके अलावा कास्टर ऑयल में मिलाकर हल्दी को अपने जोड़ों पर भी लगा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com