इन बातों से जाने कहीं आपको तो नहीं है AIDS ( एड्स )

By: Ankur Wed, 04 Apr 2018 4:16:06

इन बातों से जाने कहीं आपको तो नहीं है AIDS ( एड्स )

एड्स एक यौन संक्रमित रोग है जो असुरक्षित यौन सम्बन्ध या संक्रमित खून के संपर्क में आने से होता हैं। एड्स एक असाधारण समस्या है जिसके कारण से व्यक्ति संक्रामक बिमारियों से लड़ने की अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता खो बैठता हैं। सरकार की तरफ से भी लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा हैं लेकिन शर्मिंदगी के चलते लोग इसकी जाँच नहीं कराते हैं जबकि यह बिलकुल गोपनीय राखी जाती हैं। वर्तमान समय में यह रोग काफी तेजी से फ़ैल रहा हैं। लेकिन अगर इसके लक्षणों को पहचानकर सही समय पर इलाज किया जाए तो इस रोग से लड़ पाना आसान हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे लक्षण जिनको जानकर पता लगाया जा सकता है कि आपको एड्स है या नहीं। तो आइये जानते हैं उन लक्षणों के बारे में।

* मसल्स में खिचाव : भारी काम या शारीरिक श्रम किए बिना भी अगर किसी को मसल्स में हमेशा तनाव और अकड़न का एहसास होता है। तो यह एड्स का लक्षण होता है। तुरंत अपने चिकित्सक के पास जाएं।

symptoms of aids,hiv,aids,healthy living,Health tips ,एड्स,एड्स जानने का तरीका,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* सूखी खांसी : सूखी खांसी होना एड्स के लक्षणों में शामिल है। अगर किसी को खांसी नहीं हैं लेकिन मुंह में हमेशा कफ आता रहता है। मुंह का स्वाद खराब रहता है। इसमें से कोई भी लक्षण लगने पर एच आई वी टेस्ट जरूर करवाएं।

* गला पकना : गला पकाने की शिकायत अकसर तब होती है जब हम कम पानी पीते हैं। लेकिन अगर पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के कारण भी गले में भयंकर खराश और पका हुआ महसूस होता है तो यह एड्स संभावित लक्षण है।

* गिल्टियां होना : एड्स होने पर शरीर पर सूजन भरी गिल्टियां हो सकती हैं, खासकर यह दर्दरहित गिल्टियां गले, बगल या जांघों आदि में होती है।

* थकावट महसूस होना : बिना ज्यादा काम किए पिछले दिनों से ज्यादा थकान का होना या हर समय थकावट महसूस करना एड्स का शुरुआती लक्षण हो सकता है।

* वजन का धीरे-धीरे कम होना
: एड्स से पीड़ित व्यक्ति का वजन एकदम से नहीं घटता लेकिन धीरे-धीरे बॉडी पर प्रभाव पड़ता है और वजन में कमी होती है। अगर किसी का वजन बिना प्रयास के कुल भार का दस प्रतिशत तक कम हो जाता है तो तुरंत चेक करवा लें।
* बार-बार बुखार आना : हर दो तीन दिन में बुखार महसूस होना, बुखार का तेज होना या एक महीने से ज्यादा बुखार आना, एच आई वी का सबसे पहला लक्षण होता है।

* सिर और जोड़ों में दर्द व सूजन
: ढ़लती उम्र से पहले ही अगर जोड़ों में दर्द और सूजन हो जाती है या फिर सिर में हर समया हल्का हल्का दर्द रहता है। यह दर्द सुबह के समय दर्द में आराम और शाम तक दर्द बढ़ने लगता हे तो आपको एच आई वी टेस्ट करवाने की जरूरत है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com