ब्रेकफास्ट में शामिल करें 'स्प्राउट्स सैंडविच', स्वाद के साथ सेहत भी #Recipe
By: Ankur Fri, 17 Jan 2020 11:48:00
किसी भी इंसान के लिए ब्रेकफास्ट बहुत मायने रखता हैं जो कि उसे ऊर्जा देते हुए दिन की सही शुरुआत देता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि ब्रेकफास्ट में ऐसी चीजों को शामिल किया जाए जो स्वाद के साथ सेहत भी दे। इसलिए आज हम आपके लिए 'स्प्राउट्स सैंडविच' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
ब्राउन ब्रेड स्लाइस - 8
स्प्राउट्स - 4 चम्मच (उबले हुए)
आलू - 1 कप (उबले, छीले और कटे हुए)
हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी)
प्याज - 1 (मीडियम कटे हुए)
चाट मसाला - 2 कप
नमक - स्वादानुसार
बटर - 8 चम्मच
लेट्यूस पत्ते - 8
बनाने की विधि
- स्टफिंग तैयार करने के लिए आलू, स्प्राउट्स, हरी मिर्च, प्याज, चाट मसाला और नमक एक बाउल में डालकर मिक्स करें।
- ब्रेड स्लाइस के ऊपर बटर फैलाएं और फिर हर एक स्लाइस पर लेट्यूस की पत्तियां भी।
- अब इसके ऊपर ये स्टफिंग फैलाएं और इसके ऊपर ब्रेड की दूसरी स्लाइस रखें।
- एक नॉन स्टिक पैन गर्म करें और उसमें सैंडविच को दोनों साइडस से हल्का ब्राउन करें।
- सर्विंग प्लेट में इन्हें गरमा-गरम सर्व करें।