सूखी खांसी से है परेशान, अपनाए ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत

By: Ankur Mon, 22 July 2019 10:20:47

सूखी खांसी से है परेशान, अपनाए ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत

मॉनसून के इस मौसम में संक्रमण का खतरा बढ़ने की वजह से कई बीमारियाँ अपने पैर पसारने लगती है। इन्हीं बीमारियों में से एक होती हैं सूखी खांसी जिसमें खांसते-खांसते व्यक्ति परेशान हो जाता है और यह पेट एवं पसलियों में दर्द का कारण बनने लगता हैं। लम्बे समय तक इस खांसी का होना व्यक्ति को कोई भी काम करने में असहाय बना देता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जो सूखी खांसी का इलाज करेंगे और आपको जल्द राहत दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं इन बेहतरीन नुस्खों के बारे में...

अदरक और नमक

अदरक से भी सूखी खांसी में आराम मिलता है। इसके लिए अदरक की एक गांठ को कूटकर उसमें एक चुटकी नमक मिला लें और दाढ़ के नीचे दबा लें। उसका रस धीरे-धीरे मुंह के अंदर जाने दें। 5 मिनट तक उसे मुंह में रखें और फिर कुल्ला कर लें।

dry cough,dry cough in hindi,dry cough remedy,dry cough remedies in hindi,cough,cough in hindi,coughing,home remedies for dry cough,Health,health tips in hindi ,सूखी खांसी,सूखी खांसी में करे ये उपाय

मुलेठी की चाय

मुलेठी का चाय पीने से भी सूखी खांसी में आराम मिलता है। इसे बनाने के लिए, दो बड़ी चम्मच मुलैठी की सूखी जड़ को एक मग में रखें और इस मग में उबलता हुआ पानी डालें। 10-15 मिनट तक भाप लगने दे। दिन में दो बार इसे लें।

शहद

सूखी खांसी में शहद रामबाण इलाज है। यह न सिर्फ गले की खराश को दूर करता है बल्कि गले के इंफेक्शन को भी ठीक कर देता है। इसके लिए 2 चम्मच शहद को आधे गिलास गुनगुने पानी में मिलाएं और पिएं। रोजाना इस तरीके को अपनाने से सूखी खांसी में आराम मिलेगा। इसके अलावा नियमित रूप से गरम पानी में नमक मिलाकर गरारे करें।

पीपल की गांठ

पीपल की गांठ को भी सूखी खांसी में लाभकारी माना गया है। यह एक आजमाया हुआ नुस्खा है, जिससे सूखी खांसी को ठीक करने में मदद मिली है। इसके लिए एक पीपल की गांठ को पीस लें और उसे एक चम्मच शहद में मिलाकर खा लें। रोजाना ऐसा ही करें। इससे कुछ ही दिन में सूखी खांसी ठीक हो जाएगी।

dry cough,dry cough in hindi,dry cough remedy,dry cough remedies in hindi,cough,cough in hindi,coughing,home remedies for dry cough,Health,health tips in hindi ,सूखी खांसी,सूखी खांसी में करे ये उपाय

हल्दी वाला दूध

हल्दी वाला दूध पीने से भी आराम मिलता है। इसके लिए 1 गिलास दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर रोजाना पिएं। इसके अलावा भाप लेने से भी काफी फायदा होता है। इसके लिए गरम पानी लें और अपने सिर पर एक तौलिया डालकर गरम पानी के ऊपर मुंह ले जाकर भाप लें।

काली मिर्च और शहद


काली मिर्च और शहद के मिश्रण से भी सूखी खांसी दूर होती है। 4-5 काली मिर्च पीसकर शहद में मिलाकर खा लें। हफ्ते में रोजाना ऐसा करें। कुछ दिन में ही आराम नजर आएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com