खांसते वक्त खून निकलना देता है फेफड़ों के कैंसर का संकेत, जानें इसके अन्य लक्षण
By: Ankur Thu, 25 Oct 2018 12:58:55
आज के समय में व्यक्ति का खानपान बहुत खराब हो चुका है, जिसकी वजह से आए दिन कई बीमारियाँ होती रहती हैं। धीरे-धीरे ये आम बीमारियाँ विक्राल रूप ले लेती हैं और बड़ी बीमारियों में तब्दील होने लगती हैं। ऐसी ही एक बीमारी है जिससे देश के कई लोग पीड़ित है और उसका नाम है कैंसर। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि बीमारी के लक्षणों की पहचान कर उसका उचित समय पर इलाज कराया जाए। इसलिए अज हम आपको फेफड़ों के कैंसर के कुछ संकेत अर्थात लक्षण बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इन लक्षणों के बारे में।
* खांसते वक्त खून का निकलना
खांसते समय खांसी के साथ खून निकलना भी एडेनोकार्सिनोमा कैंसर का संकेत हो सकता है।
* सांस लेने में परेशानी
फेफड़ों में ट्यूमर फैलने के कारण सांस लेने में तकलीफ और घुटन महसूस होन लगती है। ऐसे में इसे अनदेखा न करें।
* सीने में दर्द
सीने में दर्द भी फेफड़ों के कैसर का संकेत हो सकता है। इस प्रकार का दर्द काफी देर या दिनों तक रहता है और इसमें असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है।
* गले में घरघराहट या गला बैठना
गले में अक्सर खराश रहना, घरघराहट या गला बैठना भी एडेनोकार्सिनोमा कैंसर का संकेत है। हालांकि ये लक्षण फेफड़ों में सूजन होने पर भी दिखाई देता है।
* श्वशन प्रणाली में इंफेक्शन
अगर आपकी श्वशन प्रणाली में अक्सर इंफेक्शन रहता है तो इस कैंसर की जांच करनाएं। इसके अलावा ब्रोंकाइटिस या न्यूमोनिया का होना भी इस कैंसर का संकेत देते हैं।