सेक्स बन सकता हैं आपके हार्ट अटैक का कारण, जानकारी बेहद जरूरी

By: Ankur Fri, 17 Jan 2020 4:58:54

सेक्स बन सकता हैं आपके हार्ट अटैक का कारण, जानकारी बेहद जरूरी

सेक्स किसी भी रिलेशनशिप का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जो इए और मजबूत बनाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मजा देने वाका यह सेक्स आपको हार्ट अटैक की सजा भी दे सकता है। वैसे तो सेक्स क्रिया को एक अच्छी एक्सर्साइज बताया गया हैं जो बॉडी में खून का फ्लो बढ़ाता हैं। लेकिन गलत तरीके से किया सेक्स आपके दिल के दौरे का कारण भी बनता हैं। हांलाकि सेक्स से हार्ट अटैक आने का खतरा 30 लाख में से सिर्फ एक में होता है लेकिन बेहतर यही है कि इस बारे में जानकारी पहले ही हासिल कर ली जाए ताकि दिल के दौरे की स्थिति ही न बने। तो आइये जानते हैं इसके बारे में जरूरी जानकारी।

Health tips,health tips in hindi,heart attack by sex ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, सेक्स से दिल का दौरा

ज्यादा सेक्स से बचें

सप्ताह में दो बार सेक्स को तो स्टडी भी अच्छा मानती है लेकिन कई कपल्स सेक्स लाइफ को इंजॉय करने के लिए दिन में भी कई बार इसे करते हैं। यह चीज दिल पर प्रेशर बढ़ाती है।

सेक्स पोजिशन

सेक्स लाइफ में तड़का लगाने के लिए कपल्स नई पोजिशन्स ट्राई करते हैं लेकिन इनमें से कई काफी खतरनाक होती हैं जिससे ब्लड फ्लो बिगड़ जाता है और दिल पर दबाव बढ़ने लगता है। बेहतर यही है कि सेक्स पोजिशन्स को लेकर थोड़ा एहतियात बरतें।

Health tips,health tips in hindi,heart attack by sex ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, सेक्स से दिल का दौरा

वायग्रा

बीएसी मेडिसिन की एक रिपोर्ट में यह सामने आया था कि वायग्रा सिर्फ प्राइवेट पार्ट ही नहीं बल्कि दिल पर भी असर डालती है। यह हार्ट मसल्स की थिकनिंग के प्रॉसेस पर असर डालते हुए हार्ट अटैक की वजह बन सकता है। बेहतर होगा कि डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस पिल का इस्तेमाल करें।

वाइल्ड सेक्स

कई बार एक्साइटमेंट ऐड करने के लिए कपल वाइल्ड सेक्स में इन्वॉल्व हो जाते हैं। यह फिजिकल के साथ ही इमोशनल तौर पर बॉडी पर काफी ज्यादा प्रेशर डालता है। यह ब्लड फ्लो को भी तेजी से प्रभावित करता है जिससे हार्ट के ब्लड को पंप करने की क्रिया तेज हो जाती है। एक लिमिट के बाद यह अटैक का रूप ले सकता है।

रुकना है बेहतर

अगर थकान महसूस करें या सेक्स के दौरान चेस्ट में पेन या दबाव महसूस हो तो बेहतर यही है कि आप रुक जाएं। और हां डॉक्टर को दिखाना न भूलें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com