सेक्स में नहीं रखा इन बातों का ध्यान तो आ सकता है हार्ट अटैक

By: Pinki Wed, 15 Jan 2020 3:55:20

सेक्स में नहीं रखा इन बातों का ध्यान तो आ सकता है हार्ट अटैक

सेक्स एक शारीरिक क्रिया है जो जीवन में प्रजनन के अलावा भी बहुत महत्व रखती है। सेक्स एंटरटेनमेंट, रेलशनशिप को बनाए रखने और सैटिस्फैक्शन पाने के लिए भी किया जाता है। सेक्स करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। सेक्स के दौरान शरीर की जो मूवमेंट होती है वह पेट और पेल्विक की मसल्स को टाइट करती है। महिलाओं में यह मासपेशियां मूत्राशय नियंत्रण को बेहतर भी बनाती हैं। एक स्टडी में पाया गया है कि महीने में एक बार सेक्स करने की तुलना में सप्ताह में दो बार सेक्स करने वाले पुरुषों को दिल के दौरा पड़ने का खतरा कम होता है। सेक्स हफ्ते में एक से दो बार करने पर शरीर में इम्यूनोग्लोबिन ए लेवल को बढ़ा देता है। इस से शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है और सर्दी जुकाम जैसे रोग नहीं होते। पेंसिलविनिया की विल्क्स यूनिवर्सिटी ने 112 स्टूडेंट्स पर एक रिसर्च की जिस में उन्होंने पाया कि नियमित सेक्स करने वाले स्टूडेंट्स का इम्यूनोग्लोबिन ए लेवल सैक्स न करने वाले स्टूडेंट्स की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा था। लेकिन क्या आप जानते है कि सेक्स की वजह से किसी को हार्ट अटैक भी आ सकता है। हालाकि, एक स्टडी के अनुसार सेक्स से हार्ट अटैक आने का खतरा 30 लाख में से सिर्फ एक में होता है लेकिन बेहतर यही है कि इस बारे में जानकारी पहले ही हासिल कर ली जाए ताकि दिल के दौरे की स्थिति ही न बने।

sex causing heart attack,sex and heart health,sex and heart attack,heart problem and sex,heart attack because of sex,can sex cause heart attack,Health,Health tips ,सेक्स में नहीं रखा इन बातों का ध्यान तो आ सकता है हार्ट अटैक

- आपको बता दे, सेक्स की क्रिया एक्सर्साइज जैसी ही होती है यानी इसके दौरान भी आपके बॉडी में खून का फ्लो बढ़ता है और दिल की धड़कन भी तेज हो जाती है। यही चीज हार्ट अटैक की वजह बन सकती है। कई कपल्स सेक्स लाइफ को इंजॉय करने के लिए दिन में भी कई बार इसे करते हैं। ऐसे लोगों के लिए सेक्स उनके दिल के लिए घातक साबित हो सकता है।

- इसके साथ-साथ कई बार कपल्स अपनी बोरिंग सेक्स लाइफ में तड़का लगाने के लिए नई-नई पोजिशन्स ट्राई करते हैं लेकिन इनमें से कई काफी खतरनाक होती हैं जिससे ब्लड फ्लो बिगड़ जाता है और दिल पर दबाव बढ़ने लगता है। जिसकी वजह से दिल का दौरा पड़ने का खतरा बन जाता है।

sex causing heart attack,sex and heart health,sex and heart attack,heart problem and sex,heart attack because of sex,can sex cause heart attack,Health,Health tips ,सेक्स में नहीं रखा इन बातों का ध्यान तो आ सकता है हार्ट अटैक

- वायग्रा का सेवन भी दिल पर असर डालता है। यह हार्ट मसल्स की थिकनिंग के प्रॉसेस पर असर डालते हुए हार्ट अटैक की वजह बन सकता है। इसलिए वायग्रा के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले।

- वही कई बार कपल्स वाइल्ड सेक्स करते है। वाइल्ड सेक्स फिजिकल और इमोशनल दोनों तरह से आपकी बॉडी पर ज्यादा प्रेशर डालता है। वाइल्ड सेक्स के दौरन आपका ब्लड तेजी से फ्लो करता है जिससे हार्ट के ब्लड को पंप करने की क्रिया तेज हो जाती है। एक लिमिट के बाद यह अटैक का रूप ले सकता है। आपको बता दे, अगर सेक्स के दौरान थकान या फिर चेस्ट पेन हो तो तुरंत इसे रोक दे और डॉक्टर को जरुर दिखा दे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com