रिसर्च में खुलासा, दर्द में बियर दिखाती हैं पैरासिटामॉल से ज्यादा असर!

By: Ankur Wed, 27 Nov 2019 1:03:53

रिसर्च में खुलासा, दर्द में बियर दिखाती हैं पैरासिटामॉल से ज्यादा असर!

जरा सोचिये कि कभी किसी व्यक्ति को बॉडी में दर्द की शिकायत हो और डॉक्टर उसे दवाई देने की जगह बियर पीने की सलाह दे तो कैसा रहेगा। सुनने में अजीब लगता हैं लेकिन ऐसा हो सकता हैं क्योंकि हाल ही में, ग्रीनविच यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 400 से ज्यादा लोगों पर करीब 18 स्टडीज कर यह खुलासा किया हैं कि दर्द के दौरान बियर, पैरासिटामॉल से ज्यादा असर दिखाती हैं। एक स्टडी की मानें तो पैरासिटामॉल के बजाय बियर 25 फीसदी तक ज्यादा आराम पहुंचाती है। अगली बार आपके सिर में दर्द हो तो दवा लेने के बजाय 2 ग्लास बियर ले सकते हैं।

शोधकर्ताओं ने बताया, ऐल्कॉहॉल दर्द निवारक होता है और दर्द की तीव्रता में काफी हद तक आराम देता है। कम मात्रा में बियर पीने से दो फायदे होते हैं। पहला यह ब्लड ऐल्कोहॉल लेवल को 0.08 फीसदी तक बढ़ा देता है दूसरा यह दर्द की इंटेंसिटी कम करके इसे सहने की क्षमता देता है।

इस स्टडी को करने वाले डॉ. ट्रेवर थॉम्पसन बताते हैं, हमें पर्याप्त सुबूत मिले हैं कि ऐल्कोहॉल काफी इफेक्टिव पेनकिलर है। यह कोडीन और पैरासिटामॉल की तुलना में ज्यादा प्रभावी है। नतीजा यही निकलता है कि बियर बार-बार पेनकिलर्स खाने से ज्यादा इफेक्टिव है लेकिन बियर कई दूसरे साइड इफेक्ट्स भी हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप हमेशा डॉक्टर की एडवाइस फॉलो करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com