
हमारे शरीर में हर अंग का अपना विशेष महत्व होता हैं और इनसे जुड़ी समस्याएँ भी विभिन्न होती हैं। इसी तरह कान में भी कई बार समस्याएँ हो जाती है जिसकी वजह से असहनीय पीड़ा का अहसास होता हैं। जी हाँ, कान में कभीकभार कीड़ा जाने या किसी चीज की चोट की वजह से कान में दर्द होने लग जाता हैं। ऐसे में इसके सेंसेटिव होने की वजह से यह पीड़ा बहुत दर्द देती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिनकी मदद से कान की इस असहनीय पीड़ा से आराम पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।
नीम रस
नीम के पत्तों के रस और तिल के तेल के मिश्रण को कान में डालने से कान में मौजूद सब कीड़े मार जातें हैं। उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें।

नमक वाला पानी
कान में नमक वाले पानी की कुछ बूंदे डालने से कान में मौजूद कीड़े बहार आ जाते है। उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें।
कसौंदी के पत्ते
कसौंदी के पत्तों के रस को कान में डालने से कान में मौजूद सब कीड़े बाहर आ जाते है।














