जरूरी नहीं सीने में दर्द उठना बने हार्ट अटैक का कारण, ये 4 अन्य वजहें भी प्रमुख

By: Ankur Tue, 02 Mar 2021 3:48:37

जरूरी नहीं सीने में दर्द उठना बने हार्ट अटैक का कारण, ये 4 अन्य वजहें भी प्रमुख

वर्तमान समय में देखा जा रहा हैं कि एक बड़ी आबादी दिल की बीमारियों से जूझ रही हैं और हार्ट अटैक मौत का बड़ा कारण बन रहा हैं। सीने में उठा दर्द हार्ट अटैक आने का बड़ा लक्षण माना जाता हैं। ऐसे में जब भी कभी सीने में दर्द उठता हैं तो सभी को लगता हैं कि यह हार्ट अटैक हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं हैं कि जब भी कभी सीने में दर्द उठे तो यह हार्ट अटैक का संकेत दे, जबकि इसके अलावा भी कई वजहें हैं जिनकी वजह से सीने में दर्द उठता हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

Health tips,health tips in hindi,chest pain ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, सीने में दर्द

फेफड़े की बीमारी

कई बार लोगों को फेफड़े की परत में सूजन बढ़ जाती है, जैसे ही अचानक किसी दिन ये सूजन बढ़ जाती है तो सीने में दर्द होने लगता है। कई बार फेफड़ों की बीमारी निमोनिया और दमा से भी सीने में दर्द होने लगता है। यदि कारण यही है तो दर्द छाती के बगल में हो सकता है और जब कभी किसी को सर्दी-खांसी आदि होती है तो यह दर्द ज्यादा हो सकता है। ऐसे में तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

अंदरुनी सूजन

छाती की अंदरुनी हिस्सा बहुत ही झटिल होता है, ऐसे में कई लोगों को छाती की अंदरुनी झिल्ली में सूजन आ जाती है और उन्हें पता भी नहीं होता है। जब छाती की अंदरुनी झिल्ली की सूजी हुई सतह से सांस लेने पर हवा टकराने लगती है, यही वजह है कि छाती में अचानक दर्द उठता है। चिकित्सकीय शब्दावली में इसे प्लूराइटिस कहते हैं। यह स्थिति अधिकतर उन लोगों में निर्मित होती है, जिन्हें पहले निमोनिया हुआ होता है।

Health tips,health tips in hindi,chest pain ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, सीने में दर्द

एसिडिटी

अधिकांश लोगों को एसिडिटी से सीने में दर्द शुरू हो जाता है। एसिड जब ऊपर की ओर लौटकर आता है, जिस स्थिति में खट्टी डकारें आने लगती हैं, ऐसे में हल्का-हल्का सीने में दर्द उठता है। ऐसी स्थिति में सीने के दर्द के प्रति चिंतित होने की बजाय एसिडिटी का जल्द से जल्द उपचार करना चाहिए। पेट ठीक होते ही यह दर्द अपने आप ठीक हो जाता है।

पसली का टूटना

यदि किसी कारण से सीने की पसली टूट जाती है तो दर्द शुरु हो सकता है। जिन लोगों को स्पाइन में कोई समस्या होती है, उन्हें भी ये दर्द होने लगता है। ऐसे में लोग कई बार घबरा जाते हैं कि सीने में दर्द क्यों हो रहा है। नसों में यदि सूजन होती है तो भी सीने में दर्द हो सकता है। यह दर्द अक्सर शीत मौसम में अधिक होते हैं लेकिन अचानक दर्द होने पर पैनिक होना स्थिति को बिगाड़कर रख देती है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना रिसर्च : संक्रमित गर्भवती महिलाओं से उनके बच्चों में भी स्थानांतरित हो रही एंटीबॉडी

# कोरोना वैक्सीन की प्रभावशीलता को दर्शाने वाला शोध, इस देश के 14 फीसदी लोगों में पनपी एंटीबॉडी

# इन 4 फलों का सेवन डायबिटीज मरीज के लिए घातक, ब्लड शुगर लेवल होगा अनियंत्रित

# जोड़ों के दर्द से हैं परेशान तो करें इन चीजों का सेवन, मिलेगा फायदा

# एग्ज़ाम के लिए दिमाग को करना है तेज़, तो करें ये उपाय, मिलेगा फायदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com