अगर किया ऐसा तो हो सकता है पीनिस में फ्रैक्चर, रहे सावधान

By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Nov 2019 6:20:47

अगर किया ऐसा तो हो सकता है पीनिस में फ्रैक्चर, रहे सावधान

अक्सर पुरुषों के दिमाग में एक सवाल हमेशा बना रहता है कि क्या पीनिस में फ्रैक्चर हो सकता है? तो हम बताते है की हां हो सकता है। हालाकि, पीनिस में फ्रैक्चर बहुत रेयर कंडिशन है, लेकिन यह होता है। मेडिकल टर्म में इसे पीनाइल फ्रैक्चर कहते हैं। हालांकि पीनिस में हड्डी नहीं होती लेकिन यह बहुत दर्दनाक होता है।

सामान्य तौर पर पीनाइल फ्रैक्चर तब होता है जब पेनिट्रेशन के दौरान पुरुष अपने पार्टनर की टेलबोन को हिट करते हैं या फिर इरेक्ट पीनिस में चोट लग जाए। इसी तरह पुरुष अगर कोई एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश करते हैं तो भी उन्हें पीनाइल फ्रैक्चर हो सकता है।

penis fracture,penis,penile fracture,fracture in penis,Health ,पीनिस में फ्रैक्चर

कभी-कभी बुरी तरह मास्टरबेशन करने से भी पीनिस में चोट आ सकती है। जब पीनिस के स्पॉन्जी टिश्यू के इर्द-गिर्द जो टिश्यूज की घनी लेयर होती है इसके फटने से आवाज के साथ जबरदस्त दर्द हो और तुरंत इरेक्शन खत्म हो जाए तो यह पीनाइल फ्रैक्चर का लक्षण है।

वही अगर इंटरकोर्स के दौरान आपको जबरदस्त दर्द हो या कुछ चटकने जैसी आवाज आए तो हो सकता है आपको पीनाइल फ्रैक्चर हुआ हो। आपका इरेक्शन खत्म हो जाएगा और पीनीस के इर्द-गिर्द गहरे निशान भी दिख सकते हैं। अगर पीनाइल फ्रैक्चर कंफर्म हो जाए तो आपको सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। इसके बाद आपको एक महीने आराम करना पड़ेगा, साथ ही ठीक होने पर सेक्स से दूरी बनानी होगी।

वैसे सर्जरी के साइड इफेक्ट्स बहुत कम ही मिलते हैं और ज्यादातर लोग पूरी तरह ठीक हो जाते हैं लेकिन अगर आपने इलाज में लापरवाही की तो इससे इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लक्षण भी दिख सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com