कोरोना का नया रूप आया सामने, अधिक तेजी से कर रहा लोगों को संक्रमित

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 July 2020 3:59:41

कोरोना का नया रूप आया सामने, अधिक तेजी से कर रहा लोगों को संक्रमित

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस पर चल रहे रिसर्च में तरह-तरह की जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में एक रिसर्च में कोरोना के नए रूप के बारे में पता चला है और कहा जा रह है कि इस नए रूप में अधिक तेजी से लोगों को संक्रमित करने की क्षमता है और फिलहाल कोरोना के इसी रूप से ज्यादातर लोग संक्रमित हो रहे हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्चर्स का कहना है कि कोरोना वायरस का नया रूप यूरोप से अमेरिका में पहुंचा। नए म्यूटेशन में संक्रमण फैलाने की अधिक क्षमता है। हालांकि, कोरोना का नया रूप पॉजिटिव हुए लोगों को पहले वाले म्यूटेशन के मुकाबले अधिक बीमार नहीं कर रहा है।

coronavirus,coronavirus new version,study,health news ,कोरोना वायरस

अब रिसर्चर्स ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना वायरस के नए रूप को वैक्सीन से काबू किया जा सकता है या नहीं। अब तक जिन वैक्सीन पर काम चल रहा है, वे कोरोना वायरस के पुराने वर्जन के आधार पर ही बनाए गए हैं। रिसर्चर्स ने नए म्यूटेशन को G614 नाम दिया है।

Cell नाम के जर्नल में प्रकाशित इस स्टडी में पता चला है कि संक्रमित होने वाले नए लोगों में वायरस के नए म्यूटेशन का ही दबदबा है। ब्रिटेन की ड्यूक यूनिवर्सिटी के डेविड मॉन्टेफिओरे ने कहा कि हमें जांच में पता चला कि G614 पुराने D614 से 3 से 9 गुना तक अधिक संक्रामक है। लॉस एलमॉस नेशनल लैब के बायोलॉजिस्ट बेट्टे कॉर्बर ने कहा कि वैश्विक डेटा यह दिखाता है कि G614 नाम का कोरोना वायरस पुराने D614 से अधिक तेजी से फैल रहा है। वैज्ञानिकों ने कहा कि एक मार्च से पहले G614 यूरोप से बाहर नहीं देखे जा रहे थे, लेकिन अब ये पूरी दुनिया में फैल गया है।

1 करोड़ 19 लाख 09 हजार 678 लोग संक्रमित

आपको बता दे, पूरी दुनिया में अब तक कोरोना के 1 करोड़ 19 लाख 09 हजार 678 मामले सामने आ चुके है। इनमें 62 लाख 97 हजार 610 मरीज ठीक हो चुके हैं। 5 लाख 29 हजार 113 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 10 प्रभावित देशों की बात करे तो अमेरिका सबसे ऊपर है। यहां कोरोना के अब तक 28,90,588 मरीज मिल चुके है वहीं, 1,32,101 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, इसके बाद ब्राजील में 15,43,341 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है और 63,254 मौतें हो चुकी है। इसके बाद तीसरे नंबर पर रूस है। यहां 6,67,883 लोग इस वायरस की चपेट में आ गए है और 9,859 लोगों की मौत भी हुई है। चौथे नंबर पर भारत का नाम है। यहां, 6,49,889 संक्रमित मामले सामने आ चुके है और 18,669 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद

देश - कुल संक्रमित - मौतें
स्पेन - 2,97,625 - 28,385
पेरू - 2,95,599 - 10,226
चिली - 2,88,089 - 6,051
ब्रिटेन - 2,84,276 - 44,131
इटली - 2,41,184 - 34,833
मैक्सिको 2,35,429 11,260

ये भी पढ़े :

# क्या यह सस्ती दवा करेगी कोरोना मरीज का इलाज, डॉक्टर कर रहे दावा

# जानलेवा हो सकती हैं पेट में बनी गैस, इन उपायों से मिलेगी राहत

# जीभ का रंग बनता हैं आपके स्वास्थ्य का दर्पण, जानें कैसे दर्शाता है बीमारी

# ये 5 आहार करेंगे हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत नियंत्रित, जानें और रहें स्वस्थ

# इन स्थितियों में काजू का सेवन बनेगा नुकसानदायक, जानें और रहें संभलकर

# 14 नहीं, इतने दिनों तक शरीर में रह सकता है कोरोना वायरस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com