कोरोना का अब नया लक्षण आया सामने, पैरों के रास्ते हमला कर रहा है वायरस

By: Priyanka Maheshwari Fri, 17 Apr 2020 09:29:32

कोरोना का अब नया लक्षण आया सामने, पैरों के रास्ते हमला कर रहा है वायरस

कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में हम जानते थे, उनमें प्रमुख थे बुखार, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, सीने में तेज दर्द, चेहरा या होंठ नीला पड़ना या फिर कुछ एलर्जी लेकिन अब एक नया लक्षण सामने आया है। डॉक्टरों का कहना है कि ये नया लक्षण मेडिकल स्टाफ के लिए एक वरदान बनकर सामने आ सकता है।

यूरोप के डॉक्टरों ने अपने यहां कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों में कोरोना वायरस का नया लक्षण देखा है। नए लक्षणों को खोजना हमेशा से एक कठिन काम रहा है। लेकिन इस बार यूरोपियन डॉक्टर्स ने ऐसा कर दिखाया है। डॉक्टरों ने बताया यह नया लक्ष्ण बेहद दर्दनाक और भयावह है। यूरोपीय डॉक्टरों ने अपने यहां इलाज करा रहे कोरोना से ग्रसित मरीजों के पैरों में छोटे-छोटे घाव (Lesions) को खोजा है। डॉक्टरों का कहना है कि यूरोप में भर्ती हो रहे ज्यादातर मरीजों के पैरों की उंगलियों के ऊपर, उंगलियों के बीच में या फिर पैर के तलवे में ये छोटे-छोटे लाल या गुलाबी रंग के घाव देखने को मिल रहे हैं और जैसे ही मरीज कोरोना से ठीक हो रहा है ये घाव भी ठीक हो रहे है इसके लिए अलग से उपचार की जरूरत नहीं पड़ रही है।

coronavirus,covid 19,coronavirus symptom,europe,covid 19 cases,health news ,कोरोना वायरस

स्पेन में डॉक्टरों के संगठन जनरल काउंसिल ऑफ कॉलेजेस ऑफ पोडियाट्रिस्ट (CGCOP) का कहना है कि यह कोरोना वायरस के होने का एक प्रमुख निशान है और हम चाहते हैं कि इस लक्षण के बारे में पूरी दुनिया को पता चले। ताकि दुनियाभर के डॉक्टर सिर्फ खांसी, बुखार और सांस की दिक्कतों तक ही सीमित न रहें।

दरअसल, इन निशानों को बीमारी आने से ठीक पहले का प्रमुख लक्षण माना जा सकता है। पोडियाट्रिस्ट यानी जो पैरों से संबंधित बीमारियों का इलाज करता हो। CGCOP के डॉक्टरों का कहना है कि सबसे पहले पैर में अगर छोटे-छोटे लाल या गुलाबी घाव दिखने लगे तो समझ जाना चाहिए कि कोरोना वायरस का हमला होने वाला है। इसके ठीक बाद वो सारे लक्षण दिखने लगेंगे जो कोरोना वायरस के संक्रमण पर होते हैं।

coronavirus,covid 19,coronavirus symptom,europe,covid 19 cases,health news ,कोरोना वायरस

CGCOP के डॉक्टरों ने कहा है कि हमें यह लक्षण यूरोप के ज्यादातर मरीजों में देखने को मिला है। जिन मरीजों में यह लक्षण दिखाई दिया है, वे सभी पुख्ता तौर पर कोरोना संक्रमित थे। फिलहाल, स्पेन समेत यूरोप के अन्य डॉक्टर कोरोना वायरस से इंसानी शरीर पर होने वाले असर, लक्षणों की खोज में लगे हैं। आपको बता दें कि स्पेन में इस समय 1.82 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से बीमार हैं। जबकि, 19000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

बता दे, पिछले 4 महीने में कोरोनन के नए-नए लक्षण सामने आ रहे है। पेट में दर्द महसूस होना, गंध या स्वाद का पता न चलना, लगातार सिरदर्द महसूस, पैर में जामुनी रंग का घाव होने पर इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टरी सलाह लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com